CG News: NH पर तलवार से केक काटकर जानू का बर्थ डे सेलिब्रेशन, VIDEO वायरल...पुलिस ने 15 लोगों को किया गिरफ्तार
CG News: नेशनल हाईवे पर सड़क जाम कर तलवार से केक काटने के मामले में वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने इस पर संज्ञान लिया है। वायरल वीडियो में दिख रहे 15 लोगों को पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में 9 नाबालिग है।

CG News: बिलासपुर। नेशनल हाईवे पर शनिवार रात किशोरों और युवाओं और नाबालिगों ने तलवार से केक काट कर जन्मदिन मनाया। इंस्टाग्राम में वायरल किया। वही वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस पर संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्यवाही की और 15 लोगों को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की है। गिरफ्तार लोगों में 9 नाबालिग है। पूरा मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है।
वीडियो एनएच पर रतनपुर और रानीगांव के बीच ओवरब्रिज के पास बनाया गया है। रतनपुर एनएच पर शनिवार रात तलवार से केक काटकर युवकों ने जन्मदिन मनाया। इसकी रील बनाकर इंस्टा पर वायरल किया। वीडियो में एक युवक कह रहा है ‘भाई चारा इतना बनाए रखा कि शौक नहीं है लुगाई का, क्योंकि आज बर्थडे है जानू भाई का।’ पीछे खड़े बाकी सभी युवक उत्साह बढ़ाते हुए डांस कर रहे हैं और जानू तलवार से केक काटते नजर आ रहा है। वीडियो में सभी युवक ग्राम खैरखुंडी के हैं। बता दें कि पुलिस की लगातार कार्रवाई के बाद भी सड़क पर जन्मदिन मनाना नया ट्रेंड बन गया है। बदमाश प्रवृत्ति के लोग दूसरों पर अपना वर्चस्व बनाए रखने या कुछ अलग करने के उद्देश्य से सड़क पर भीड़ बढ़ाकर जन्मदिन मना रहे हैं। पुलिस लगातार इस तरह के वायरल वीडियो पर कार्रवाई कर रही है, लेकिन इसके बावजूद यह सिलसिला बंद नहीं हो रहा है।
15 लोगों पर आर्म्स एक्ट, 9 नाबालिग निकले
पुलिस ने वायरल वीडियो देखने के बाद खैरखुंडी के 15 लोगों को पकड़ा। सभी के खिलाफ 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए 15 में से 9 नाबालिग हैं। वहीं, बालिगों की उम्र भी 18 वर्ष से केवल एक-दो महीने अधिक थी। पकड़े गए युवकों में रूपेश केवर्त, कमलेश सरवन, रितेश नायक, कर्ण सिंह, रणजीत केवट और अभ्युदय भारद्वाज शामिल हैं, सभी ग्राम खैरखुंडी के निवासी हैं।
हाई कोर्ट ने कहा था-ऐसी कार्रवाई करें, जो सबक बन जाए
एक दिन पहले शनिवार को हाई कोर्ट ने मस्तूरी रोड पर सड़क पर स्टंट करने के मामले में सुनवाई करते हुए सख्त टिप्पणी की थी। हाईकोर्ट ने कहा था कि ऐसे मामलों में पुलिस अधिकारियों को बीएनएस और अन्य किसी सख्त कानून के तहत मामला दर्ज करने से कौन रोकता है? पुलिस को ऐसी कार्रवाई करनी चाहिए जो उनके लिए सबक रहे। दरअसल पुलिस ने इस मामले में 18 कारें जब्त कीं और कार में मौजूद लोगों के खिलाफ कार्रवाई की।
देखें ऐसे काटा केक
