Begin typing your search above and press return to search.

CG News: नशे में ड्राइव मतलब मौत की डिलीवरी, एसएसपी का ये वीडियो हो रहा वायरल, शार्ट फिल्म के जरिए संदेश दे रहे हैं आईपीएस

CG News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के SSP रजनेश सिंह का एक शार्ट वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर खूब वायरल हो रहा है। यूजर्स वीडियो को ना केवल गंभीरता के साथ देख और सुन रहे हैं, साथ ही शेयर भी कर रहे हैं। आईपीएस रजनेश सिंह का यह वीडियो नशे के खिलाफ एक बड़े अभियान के रूप में अपनी चर्चा बटोरने लगा है। वीडियो संदेश का थीम है नो ड्रिंक एंड ड्राइव No Drink and Drive. शार्ट वीडियो में आईपीएस व एसएसपी रजनेश सिंह युवाओ को नशे की हालत में वाहन ना चलाने की समझाइश देते दिखाई दे रहे हैं। आइए पढ़ते हैं एसएसपी ने शार्ट फिल्म के जरिए किस अंदाज में संदेश दे रहे हैं।

CG News
X

CG News


By Radhakishan Sharma

बिलासपुर। भयावह सड़क दुर्घटना, रोड एक्सीडेंट में तीन की मौत कई गंभीर रूप से घायल। जरा साेचिए जिस घर का सदस्य एक्सीडेंट का शिकार होता है उसके परिवार और आश्रितों के अलावा जान पहचान वालों पर क्या गुजरती है। उसकी तो दुनिया की लूट जाती है। इन दिनों नशे की हालत में ड्राइव करने वालों और भयावह दुर्घटना का शिकार होकर अपनी जान गंवाने वालों की संख्या में काफी तेजी के साथ बढ़ोतरी हो रही है।

बिलासपुर जिले के एसएसपी व आईपीएस रजनेश सिंह ने शानदार पहल की है। नशे की हालत में ड्राइव ना करने की समझाइश देने वाली उनकी शार्ट फिल्म इन दिनों काफी चर्चा बटोर रही है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। आलम ये कि आज ही एसएसपी ने शार्ट फिल्म को जारी किया है। शार्ट फिल्म अब सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी के साथ वायरल हो रही है और उसी अंदाज में अपनी जगह भी बना रही है। शार्ट फिल्म का थीम है नो ड्रिंक एंड ड्राइव No Drink and Drive. एसएसपी ने बिलासपुर जिला पुलिस की आधिकारी वाट्सएप ग्रुप में इस शार्ट फिल्म को जारी किया है। फिल्म जारी करने से पहले एसएसपी ने संदेश भी लिखा है। जो कुछ ऐसा है।

नशे की ड्राइव, मौत की डिलीवरी

एसएसपी लिखते हैं, सड़क सुरक्षा केवल नियम नहीं, जीवन की ज़िम्मेदारी है। शराब के नशे में वाहन चलाना न सिर्फ़ आपकी बल्कि दूसरों की जान के लिए भी खतरा है। आइए, हम सब मिलकर ‘नो ड्रिंक एंड ड्राइव’ की शपथ लें और सुरक्षित समाज की दिशा में कदम बढ़ाएं। एसएसपी का यह संदेश युवा पीढ़ी के लिए खास मायने रखता है।

शार्ट फिल्म में यह सब

शार्ट फिल्म की शुरुआत कुछ इस तरह की गई है। तेज रफ्तार बाइक सड़क पर फर्राटे भरते आगे बढ़ती है। सामने से कार आ रही है। बाइक सवार गति पर नियंत्रण नहीं कर रख पाता, क्योंकि वह नशे की हालत में बाइक चलाते जा रहा है और कार से टकरा जाता है। इसके बाद हास्पिटल का सीन आता है। युवक आईसीयू में गंभीर हालत में भर्ती है। चिकित्सक उसका इलाज कर रहे हैं। इसी बीच एसएसपी वर्दी में नजर आते हैं। एसएसपी युवक की तबियत के बारे में पूछते दिखाई देते हैं। इसके बाद नशे के साइउ इफैक्ट और परिवार पर पड़ने वाले असर को लेकर समझाइश देते हैं।

इस संदेश के जरिए युवाओं को SSP कर रहे हैं सचेत

ये लड़का जिंदगी और मौत से जूझ रहा है, क्योंकि ये नशे में वाहन चला रहा था। नशे की हालत में ड्राइव ना केवल आपकी जिंदगी को बर्बाद कर सकती है बल्कि दूसरों की जिंदगी को भी खत्म कर सकती है।सोचिए इसके पहले की बहुत देर ना हो जाए।


Next Story