Begin typing your search above and press return to search.

CG News: नशे में धुत ड्राइवर ने 4 साल के मासूम को मारी जबरदस्त चक्कर, मासूम की मौत

CG News: शराबी चालक के द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चला 4 साल के बच्चे को ठोकर मार दी गई । जिसके बाद उसे अपने वाहन से घसीटा भी गया। जिससे बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी शराबी वाहन चालक को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया है...

CG News: नशे में धुत ड्राइवर ने 4 साल के मासूम को मारी जबरदस्त चक्कर, मासूम की मौत
X
By Radhakishan Sharma

CG News: खैरागढ़। शराब के नशे में वाहन चलाकर चार साल के बच्चे को दुर्घटनाकारित कर जान लेने वाले शराबी चालक को गिरफ्तार किया गया है। शराबी चालक ने चार साल के बालक को घसीट कर उसकी जान ले ली थी। जिस पर गाड़ी को जप्त कर आरोपी चालक रोशन कुमार पटेल को गिरफ्तार किया गया है। मामला छुईखदान थाना क्षेत्र का है।

शराबी चालक रोशन कुमार पटेल ने 12 दिसंबर को शराब के नशे में वाहन चलाकर शाम के समय बिजली विभाग में संलग्न डी0आई0 वाहन क्रमांक 08 ए.यू. 2705 के चालक रोशन कुमार पटेल पद्मावतीपुर की ओर जाते समय शराब के नशे में ग्राम कुटेलीखुर्द बाजार चैक रोड़ पर खड़े बालक डिमांशू जंघेल पिता भगवती जंघेल उम्र 04 साल निवासी ग्राम कुटेलीखुर्द थाना छुईखदान जिला केसीजी को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर ठोकर मारकर एक्सिडेंट कर दिया। यह जानते हुए कि बालक डिमांशू जंघेल जमीन पर गिरा हुआ है और गाड़ी को आगे पीछे कर घसीटते हुए ले जाने से उसकी मृत्यु हो सकता है,फिर भी लगभग तीन मीटर दूर तक ले गया और गाडी को लेकर पद्मावतीपुर की ओर भाग गया। घायल बालक को शासकीय अस्पताल छुईखदान ले जाया गया जहां पर डाॅक्टर साहब द्वारा चेक करने पर बालक डिमांशू जंघेल को मृत घोषित कर दिया।

जिस पर प्रार्थी भगवती जंघेल पिता जोहन राम जंघेल उम्र 32 साल साकिन कुटेलीखुर्द थाना छुईखदान जिला केसीजी की शिकायत पर थाना छुईखदान में अपराध क्रमांक 438/2025 धारा 281, 125(ए), 105 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान डी0आई0 वाहन क्रमांक 08 ए.यू. 2705 के चालक आरोपी रोशन कुमार पटेल पिता तिरिथ राम पटेल उम्र 31 साल निवासी ग्राम भठोरा थाना हरदीबाजार जिला कोरबा हाल पता कुकुरमुड़ा थाना छुईखदान जिला केसीजी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। माननीय न्यायालय के आदेशानुसार आरोपी को उपजेल सलोनी भेजा गया है।

Next Story