Begin typing your search above and press return to search.

CG News: नशे में धुत हेडमास्टर पर गिरी गाज, कलेक्टर ने किया सस्पेंड

स्कूल के औचक निरीक्षण में पहुंचे कलेक्टर को ग्रामीणों ने प्रधान पाठक के शराब पीकर आने की शिकायत की। इसके अलावा अक्सर प्रधान पाठक बिना किसी अवकाश स्वीकृति के अनुपस्थित रहते हैं। जिस पर कलेक्टर ने प्रधान पाठक को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।

CG News:
X

CG News

By Supriya Pandey

CG News: जशपुर। स्कूल के औचक निरीक्षण में पहुंचे कलेक्टर ने प्रधान पाठक को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। प्रधान पाठक लंबे समय से स्कूल नहीं आ रहे थे। उन्होंने न कोई सूचना दी थी ना कोई अवकाश स्वीकृत करवाया था। इस दौरान ग्रामीण ने भी उनके शराब के नशे में आने की शिकायत की थी। जिस पर कलेक्टर ने कार्रवाई के निर्देश दिए है।

कलेक्टर रोहित व्यास ने बुधवार को पत्थलगांव विकासखण्ड के ग्राम तिरसोंठ में प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। जहां उन्होंने उपस्थिति पंजी का निरीक्षण किया। जिसमें प्रधानपाठक चैतराम यादव को लंबे समय से अनधिकृत रूप से अनुपस्थित पाया गया। इस दौरान आए ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों से चर्चा में उन्होंने बताया कि प्रधानपाठक चैतराम यादव अक्सर शराब के नशे में विद्यालय आते हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है।

कलेक्टर रोहित व्यास ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को प्रधानपाठक के विरुद्ध विभागीय जांच संस्थित कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने तथा तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में अनुशासनहीनता और लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने शाला में विद्युत उपकरणों की मरम्मत करवाने के निर्देश दिए एवं स्वास्थ्य जांच दल के द्वारा किये गए निरीक्षणों की भी जानकारी ली। उन्होंने उपस्थित शिक्षकों से चर्चा कर बच्चों की उपस्थिति एवं दर्ज संख्या की भी जानकारी ली।

Next Story