CG News: नक्सलियों के खिलाफ सीआरपीएफ का बड़ा ऑपरेशन..जवानों के हाथ लगी बड़ी सफलता
CG News: छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सलवाद खत्म करने के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं, इसी कड़ी में गरियाबंद जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को एक और बड़ी सफलता मिली है. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 65वीं बटालियन ने मैनपुर थाना क्षेत्र के भालुडिग्गी जंगलों में 30 अगस्त को एक विशेष सर्च ऑपरेशन चलाया. इस कार्रवाई में एफ/65 और जी/65 कंपनियों की संयुक्त टुकड़ी शामिल रही.

CG News: छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सलवाद खत्म करने के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं, इसी कड़ी में गरियाबंद जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को एक और बड़ी सफलता मिली है. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 65वीं बटालियन ने मैनपुर थाना क्षेत्र के भालुडिग्गी जंगलों में 30 अगस्त को एक विशेष सर्च ऑपरेशन चलाया. इस कार्रवाई में एफ/65 और जी/65 कंपनियों की संयुक्त टुकड़ी शामिल रही.
बंकर और सामग्री बरामद
सुरक्षाबलों ने कुल्हड़ीघाट और बिंद्रानवागढ़ के घने वन क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखी गई सामग्रियां बरामद की गईं, जिनमें सिलाई मशीन, पिट्ठू बैग, प्लास्टिक के जूते, तिरपाल, प्राथमिक चिकित्सा सामग्री और राशन जैसी जरूरी वस्तुएं शामिल थीं. सभी सामान को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया, जिससे नक्सलियों को किसी प्रकार का लाभ न मिल सके
नक्सलियों की चालों पर लग रही लगाम
इस अभियान से साफ होता है कि नक्सली संगठन अब भी जंगलों में सक्रिय हैं और स्थानीय स्तर पर संसाधन जुटाने का प्रयास कर रहे हैं. हालांकि, सीआरपीएफ की सतत कार्रवाई और गश्त से उनकी रणनीतियों पर लगातार प्रहार हो रहा है. नक्सलियों की आपूर्ति श्रृंखला को ध्वस्त करने में बल को लगातार कामयाबी मिल रही है.
स्थानीय पुलिस के साथ समन्वय में चल रहा अभियान
65वीं बटालियन की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि इस तरह के ऑपरेशनों का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा. बल स्थानीय पुलिस और प्रशासन के साथ मिलकर क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है. एरिया डॉमिनेशन, सर्चिंग और कॉम्बिंग ऑपरेशन नियमित रूप से चलाए जा रहे हैं.
