Begin typing your search above and press return to search.

CG News: मुकेश चंद्राकर हत्याकांड के बाद एक और पत्रकार से बदसलूकी, धमकाने के आरोप में वन अधिकारी गिरफ्तार

CG News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में वन चौकी पर वाहनों से अवैध वसूली की खबर देने वाले एक पत्रकार को एक वन अधिकारी ने धमकी दी.मामले में सीतानदी वन परिक्षेत्र के रेंज अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

CG News: मुकेश चंद्राकर हत्याकांड के बाद एक और पत्रकार से बदसलूकी, धमकाने के आरोप में वन अधिकारी गिरफ्तार
X
By Neha Yadav

CG News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्याकाण्ड का मामला अभी शांत नहीं हुआ है. वहीँ दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में वन चौकी पर वाहनों से अवैध वसूली की खबर देने वाले एक पत्रकार को एक वन अधिकारी ने धमकी दी.मामले में सीतानदी वन परिक्षेत्र के रेंज अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

वन रेंज अधिकारी गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक़, क्षेत्रीय समाचार चैनल के पत्रकार संदीप शुक्ला की शिकायत पर यह कार्रवाई हुई है. रविवार को सीतानदी वन परिक्षेत्र के वन रेंज अधिकारी नरेशचंद्र देवनाग को गिरफ्तार किया गया है. वन अधिकारी पर वन चौकी पर वाहनों से कथित अवैध वसूली और पत्रकार को ‘‘धमकाने’’ के आरोप है. दो दिन पहले ही नरेशचंद्र देवनाग रेंजर को प्रधान मुख्य वन संरक्षक व्ही श्रीनिवास राव ने पद से हटा दिया गया था. इसके अलावा घटना की जांच हेतु उपनिदेशक उदंती–सीतानदी टाइगर रिजर्व को 7 दिनों में तथ्यात्मक जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं.

क्या है मामला

दरअसल, उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के अंतर्गत सीतानदी रेंज राज्य के धमतरी और गरियाबंद जिलों में फैली हुई है. पत्रकार संदीप शुक्ला ने अपनी शिकायत में बताया कि एक जनवरी को वह और उनके कैमरामैन धमतरी जिले के बोरई गांव में एक वन चौकी से संबंधित स्टोरी कवर करने गए थे. संदीप शुक्ला ने वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा चेक-पोस्ट से गुजरने वाले वाहनों से कथित अवैध वसूली के बारे में एक रिपोर्ट बनाई. अगले दिन उनके न्यूज चैनल पर रिपोर्ट प्रसारित की गई थी.

पत्रकार को दी थी धमकी

पत्रकार संदीप शुक्ला ने बताया, खबर प्रसारित होने के बाद तीन जनवरी की शाम को उन्हें एक अनजान नम्बर से कॉल आया था. कॉल करने वाले ने उन्हें गाली दी और खबर को लेकर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी. कॉल करने वाले ने खुद को वन रेंज अधिकारी नरेशचंद्र देवनाग बताया और उसके बाद कई बार कॉल करके धमकाया.

जिसके बाद पत्रकार संदीप शुक्ला ने रायपुर के सिविल लाइंस थाने में अधिकारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. भारतीय न्याय संहिता की धारा 296 (अभद्र कृत्य) और 351(4) (संचार माध्यम से आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की और अधिकारी देवनाग को धमतरी से गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.

बीजापुर में हुई थी ह्त्या

बता दें, बीते दिनों बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या कर दी गयी थी. छत्तीसगढ़ में सड़क निर्माण में कथित अनियमितताओं को उजागर करने पर स्थानीय ठेकेदार ने उसकी ह्त्या कर दी थी. मुकेश चंद्राकर एक जनवरी से लापता था. जिसका शव दो दिन बाद शुक्रवार को स्थानीय ठेकेदार के परिसर में बने सेप्टिक टैंक में मिला था. कथित तौर पर हत्या के बाद शव को टैंक में डाल दिया गया और सीमेंट से ढक दिया गया था. पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद से पुरे देश में आक्रोश है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story