CG News: एमपी के भागवताचार्य की गिरफ्तारी, कोर्ट परिसर में हंगामा मचाने वालों पर एफआईआर: गुंडों की तलाश में जुटी पुलिस, पढ़िए क्या है मामला
CG News: एमपी के भागवताचार्य की गिरफ्तारी और कोर्ट में पेश करने के दौरान असामाजिक गुंडा तत्वों ने कोर्ट परिसर में पहुंचकर न्यायालयीन कार्रवाई में बाधा तो डाला ही पुलिस कर्मियों से धक्का मुक्की भी। न्यायालय पर दबाव बनाने की मंशा से जमकर हंगामा मचाया। गुंडा तत्वों पर सिविल लाइन पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। एफआईआर दर्ज करने के साथ ही गुंडों की पतासाजी की जा रही है। बिलासपुर एसएसपी रजनेश सिंह का कहना है कि कोर्ट परिसर में न्यायालयीन कार्रवाई में बाधा डालने और पुलिस कर्मियों से हुज्जतबाजी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। जल्द गिरफ्तारी होगी।

CG News: बिलासपुर। एमपी के भागवताचार्य की गिरफ्तारी और कोर्ट में पेश करने के दौरान असामाजिक गुंडा तत्वों ने कोर्ट परिसर में पहुंचकर न्यायालयीन कार्रवाई में बाधा तो डाला ही पुलिस कर्मियों से धक्का मुक्की भी। न्यायालय पर दबाव बनाने की मंशा से जमकर हंगामा मचाया। गुंडा तत्वों पर सिविल लाइन पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। एफआईआर दर्ज करने के साथ ही गुंडों की पतासाजी की जा रही है। बिलासपुर एसएसपी रजनेश सिंह का कहना है कि कोर्ट परिसर में न्यायालयीन कार्रवाई में बाधा डालने और पुलिस कर्मियों से हुज्जतबाजी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस गुंडों की तलाश कर रही है, जल्द गिरफ्तारी होगी।
12 नवंबर 2025 को थाना तखतपुर क्षेत्र में आयोजित भागवत कथा के दौरान, कथावाचक आशुतोष चैतन्य महाराज द्वारा सतनामी समाज के संबंध में आपत्तिजनक शब्द कहे जाने की शिकायत प्राप्त हुई। इस पर थाना तखतपुर में अपराध क्रमांक 645/25, धारा 353(2) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
लोक अभियोजक से अभिमत प्राप्त होने उपरांत अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धाराएं भी जोड़ी गई। विवेचना के आधार पर आरोपी को भागवत कथा समाप्त होने के पश्चात विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जिससे समाज के सभी वर्ग संतुष्ट थे।
न्यायालीन कार्यवाही के दौरान समाज की आड़ में कुछ असामाजिक गुंडे तत्व न्यायालय परिसर के भीतर अनुचित रूप से प्रवेश कर गए और वहां शोर-शराबा, गाली-गलौज, हंगामा तथा न्यायालयीन व्यवस्था में हस्तक्षेप करने लगे। इन तत्वों द्वारा न्यायालय पर दबाव बनाने का प्रयास किया गया तथा पुलिस बल के साथ धक्का-मुक्की कर अव्यवस्था फैलाने का प्रयास किया, जिसके कारण न्यायालयीन कार्यवाही एवं शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न हुई। घटना के संबंध में त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना सिविल लाइन में अपराध क्रमांक 1360/25 एवं 1361/25 , दो अपराध पंजीबद्ध किए गए हैं तथा आरोपियों की पहचान कर उनके विरुद्ध विधिसम्मत कार्यवाही की जा रही है।
क्या है मामला
बिलासपुर जिले के तखतपुर तहसील में कथावाचक भागवताचार्य आशुतोष चैतन्य महाराज ने भागवत कथा के दौरान सतनामी समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद सतनामी समाज ने थाने का घेराव किया और विरोध प्रदर्शन किया था। सतनामी समाज के प्रदर्शन के बाद पुलिस ने कथावाचक और भागवताचार्य आशुतोष चैतन्य महाराज के खिलाफ अपराध दर्ज किया था। आज उन्हें कथास्थल से कथा के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। मामला तखतपुर थाना क्षेत्र का है।
तखतपुर के टिकरीपारा टोनही डाबरी में रहने वाले एक अधिवक्ता के घर भागवत कथा का आयोजन हो रहा है। भागवत कथा के दौरान कथावाचक ने सतनामी समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर दी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सतनामी समाज के लोगों ने नाराजगी जताई और तीन दिनों पहले तखतपुर थाने का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया था। जिस पर पुलिस ने समाज की भावनाएं आहत करने पर एक्ट्रोसिटी एक्ट समेत गैर जमानती धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया।
हालांकि अपराध दर्ज होने और मामला बिगड़ता देख कथावाचक आशुतोष चैतन्य महाराज ने वीडियो जारी कर सतनामी समाज से माफी मांगते हुए उन्हें अपने परिवार के समान बताया था।
शनिवार को पुलिस ने कथावाचक आशुतोष चैतन्य महाराज को कथा स्थल से गिरफ्तार किया। विवाद की आशंका को देखते हुए उन्हें तखतपुर की बजाय सकरी थाना पुलिस लेकर पहुंची और रिमांड में भेजने हेतु अदालत में प्रस्तुत किया है। इस संबंध में एसएसपी रजनेश सिंह ने स्पष्ट कर दिया कि चाहे व्यक्ति किसी भी वर्ग का हो या कितना भी प्रभावशाली क्यों ना हो, कानून अपना काम करेगा और कानून तोड़ने वालों पर विधिवत कार्यवाही भी होगी।
