Begin typing your search above and press return to search.

CG News: मोबाइल नेटवर्क: कोरबा से राजनांदगांव के बीच मोबाइल नेटवर्क की जांच, बीएसएनएल फिसड्डी

CG News: निजी कंपनियों में जियो गति में आगे निकला। दोनों शहरों के बीच कुल 392 किमी में परीक्षण किया गया। आठ किमी तक पैदल चलकर भी परीक्षण किया गया। यह परीक्षण भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ने किया है।

मोबाइल नेटवर्क: कोरबा से राजनांदगांव के बीच मोबाइल नेटवर्क की जांच, बीएसएनएल फिसड्डी
X
By Chitrsen Sahu

CG News: रायपुर। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने शहडोल और कोरबा शहरों के साथ-साथ शहडोल- कोरबा राजमार्ग और कोरबा- राजनांदगांव रेलवे मार्ग पर मोबाइल नेटवर्क की गुणवत्ता की जांच की है। जुलाई 2025 में हुई इस जांच की रिपोर्ट प्राधिकरण ने अब जारी की है। इस परीक्षण में रिलायंस जियो (आरजेआईएल) की सेवाएं सबसे बेहतर पाई गईं, जबकि एयरटेल और वीआई ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। बीएसएनएल की सेवा अन्य ऑपरेटरों की तुलना में कमजोर रही। इस विस्तृत जांच रिपोर्ट को आवश्यक कार्रवाई और सुधार के लिए सभी दूरसंचार कंपनियों को भेज दिया गया है।

ट्राई ने अपनी जांच एजेंसी के माध्यम से 7 से 11 जुलाई 2025 के बीच यह परीक्षण किया। इसके तहत शहडोल और कोरबा शहरों में कुल 392.8 किलोमीटर की दूरी तय की गई और 8.2 किलोमीटर का पैदल परीक्षण भी किया गया। इसके अलावा, शहडोल से कोरबा तक 153.6 किलोमीटर राजमार्ग और कोरबा से राजनांदगांव तक 268.9 किलोमीटर रेलवे मार्ग पर भी नेटवर्क की जांच की गई। इस दौरान 2जी, 3जी, 4जी और 5जी जैसी विभिन्न तकनीकों का मूल्यांकन विस्तार से किया गया। ट्राई की इस रिपोर्ट से यह साफ होता है कि इस क्षेत्र में जियो ने अपनी सेवाओं में सबसे ज्यादा सुधार किया है, जबकि एयरटेल और वीआईएल भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। बीएसएनएल को अपनी सेवाओं में काफी सुधार की जरूरत है।

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने जुलाई 2025 के दौरान मध्य प्रदेश रीजन के शहडोल और कोरबा शहरों, शहडोल से कोरबा राजमार्ग और कोरबा से राजनांदगांव रेलवे मार्ग को कवर करते हुए स्वतंत्र ड्राइव टेस्ट (आईडीटी) किया था। आईडीटी को विभिन्न उपयोग वातावरणों- शहरी क्षेत्रों, हॉट स्पॉट, सार्वजनिक परिवहन केंद्रों आदि में रियल वल्र्ड के मोबाइल नेटवर्क प्रदर्शन को पकडऩे के लिए डिजाइन किया गया है।

हैंडसेट की क्षमता और मोबाइलधारकों का अनुभव दर्शाया-

शहडोल से कोरबा तक 153.6 किलोमीटर राजमार्ग परीक्षण और कोरबा से राजनांदगांव तक 268.9 किलोमीटर रेलमार्ग का विस्तृत ड्राइव परीक्षण किया। मूल्यांकन की गई तकनीकों में 2जी, 3जी, 4जी और 5जी शामिल थे, जो विभिन्न हैंडसेट क्षमताओं वाले उपयोगकर्ताओं के सेवा अनुभव को दर्शाते हैं। स्वतंत्र ड्राइव टेस्ट के निष्कर्षों को आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए सभी संबंधित दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को सूचित कर दिया गया है।

वॉयस कॉल की गुणवत्ता-

कॉल सेटअप सफलता दर (सीएसएसआर) में जियो 99.13 प्रतिशत के साथ पहले स्थान पर है, इसके बाद वीआईएल 96.91 प्रतिशत और एयरटेल 94.73 प्रतिशत पर हैं। बीएसएनएल 85.00 प्रतिशत के साथ सबसे पीछे है। कॉल ड्रॉप दर (डीसीआर) में जियो का प्रदर्शन सबसे अच्छा (0.20 प्रतिशत) रहा, जबकि एयरटेल (0.30 प्रतिशत) और वीआईएल (0.60 प्रतिशत) भी काफी बेहतर थे। बीएसएनएल में कॉल ड्रॉप दर सबसे ज्यादा (3.42 प्रतिशत) दर्ज की गई।

डेटा स्पीड-

डेटा डाउनलोड स्पीड में जियो सबसे आगे है। जियो (5जी/4जी) की औसत डाउनलोड गति 228.09 एमबीपीएस रही, जो अन्य कंपनियों से कहीं ज्यादा है। एयरटेल (5जी/4जी/2जी) की औसत डाउनलोड गति 82.67 एमबीपीएस और वीआईएल (4जी/2जी) की 29.78 एमबीपीएस रही। बीएसएनएल (4जी/3जी/2जी) की गति सबसे कम 1.34 एमबीपीएस पाई गई। अपलोड गति में भी जियो (21.28 एमबीपीएस) का प्रदर्शन बेहतर रहा, जबकि एयरटेल (15.57 एमबीपीएस) और वीआईएल (15.43 एमबीपीएस) भी लगभग बराबर थे। बीएसएनएल की अपलोड गति 3.30 एमबीपीएस दर्ज की गई।

डेटा डाउनलोड प्रदर्शन (समग्र)- एयरटेल (5जी/4जी/2जी) की औसत डाउनलोड गति 82.67 एमबीपीएस, बीएसएनएल (4जी/3जी/2जी) 1.34 एमबीपीएस, आरजेआईएल (5जी/4जी) 228.09 एमबीपीएस और वीआईएल (4जी/2जी) 29.78 एमबीपीएस है।

कॉल साइलेंस/म्यूट दर- पैकेट स्विच्ड नेटवर्क (4जी/5जी) में एयरटेल का 8.59 प्रतिशत, बीएसएनएल 1.14 प्रतिशत, आरजेआईएल 0.15 प्रतिशत और वीआईएल की 0.88 प्रतिशत साइलेंस कॉल है।

औसत राय स्कोर (एमओएस)-

एयरटेल 3.96, बीएसएनएल 3.07, आरजेआईएल 3.88 और वीआईएल का 3.94 औसत एमओएस है।

Next Story