Begin typing your search above and press return to search.

CG News: मोबाइल बना मौत का कारण, बीच बाजार में दोस्त ने ली दोस्त की जान, राखी से पहले बुझा घर का चिराग

CG News: मोबाइल वापस करने के विवाद में एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की कोतवाली थाने से 100 मीटर की दूरी पर भरे बाजार चाकू मारकर हत्या कर दी। राखी की पूर्व संध्या पर रात 9:30 बजे जब लोग खरीदारी करने निकले थे और सड़कों पर भीड़ तथा ट्रैफिक जाम की स्थिति थी। इस दौरान बीच बाजार में भीड़ रहने के समय हुई हत्या से मार्केट में दहशत फैल गई।

CG News: मोबाइल बना मौत का कारण, बीच बाजार में दोस्त ने ली दोस्त की जान, राखी से पहले बुझा घर का चिराग
X

CG News

By Radhakishan Sharma

CG News: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के दूसरे प्रमुख शहर और न्यायधानी के नाम से पहचान बनाने वाले बिलासपुर शहर में शुक्रवार रात एक दोस्त ने अपने ही दोस्त की चाकू मारकर हत्या कर दी। यह वारदात सिटी कोतवाली थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर भरे बाजार घटित हुई। रक्षाबंधन पर्व से पहले बीच बाजार में हुई इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

जूना बिलासपुर पचरीघाट निवासी दीपक उर्फ दादू साहू (22) और डोंगाघाट निवासी गणेश रजक आपस में दोस्त थे। कुछ दिन पहले दोनों कांवड़ यात्रा में जल चढ़ाने झारखंड के बैद्यनाथ धाम गए थे। इसी दौरान दोनों के बीच मोबाइल फोन को लेकर विवाद हुआ। दीपक का मोबाइल गणेश के पास रह गया था, जिसे लेकर तनातनी बनी रही।

शराब के नशे में चाकू लेकर दोस्त की तलाश-

शुक्रवार की रात गणेश रजक शराब के नशे में चाकू लेकर दीपक को खोज रहा था। उसे जानकारी मिली कि दीपक ज्वाली पुल चौक स्थित यादव होटल के पास है। रात करीब 9.30 बजे गणेश वहां पहुंचा और दीपक से मोबाइल मांगा। दीपक ने मोबाइल देने से मना किया, तो गणेश भड़क गया और जेब से चाकू निकालकर दीपक के सीने में ताबड़तोड़ वार कर दिए।

अस्पताल ले जाते समय मौत-

हमले के बाद दीपक खून से लथपथ जमीन पर गिर पड़ा। वारदात के वक्त बाजार में रक्षाबंधन की भीड़ थी, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने तुरंत दीपक को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

कुछ ही देर में आरोपी गिरफ्तार-

हत्या की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके में घेराबंदी कर आरोपी की तलाश शुरू की। कुछ ही देर में पुलिस ने गणेश को शनिचरी बाजार से गिरफ्तार कर लिया।

बीच बाजार में वारदात से दहशत-

जहां हत्या हुई, वह व्यस्ततम बाजार और भीड़-भाड़ वाला इलाका है। चश्मदीदों के मुताबिक, दोनों पहले आपस में बात कर रहे थे, लेकिन अचानक गणेश ने चाकू निकालकर हमला कर दिया। घटना के बाद लोग दहशत में आ गए और बाजार छोड़कर जाने लगे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है। वहीं, राखी से पहले घर का चिराग बुझ जाने से दीपक के परिजनों और मोहल्ले में गम का माहौल है।

बता दें, एक माह से भी कम समय पहले 13 जुलाई को सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मिनी बस्ती में 16 वर्षीय नाबालिग सुमित बांधे की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद मृतक के आक्रोशित परिजनों ने आरोपियों के घर को आग लगा दी थी। इसके अलावा चकरभाठा थाना क्षेत्र में भी प्रेम संबंध की आशंका पर युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी।

Next Story