Begin typing your search above and press return to search.

CG News: मेडिकल एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. संदीप दवे को ASI के 85 वें वार्षिक सम्मेलन में प्रतिष्ठित सुश्रुत पुरस्कार से किया गया सम्मानित

CG News: रामकृष्ण CARE हॉस्पिटल के मेडिकल एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. संदीप दवे को ASI के 85 वें वार्षिक सम्मेलन में प्रतिष्ठित सुश्रुत पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

CG News: मेडिकल एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. संदीप दवे को ASI के 85 वें वार्षिक सम्मेलन में प्रतिष्ठित सुश्रुत पुरस्कार से किया गया सम्मानित
X
By Anjali Vaishnav

CG News: रायपुर | रायपुर के रामकृष्ण CARE हॉस्पिटल के मेडिकल एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. संदीप दवे को एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया (ASI) द्वारा 18 दिसंबर 2025 को कोलकाता में आयोजित 85 वें वार्षिक सम्मेलन में प्रतिष्ठित सुश्रुत पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

सुश्रुत पुरस्कार सर्जरी के क्षेत्र में दिया जाने वाला एक अत्यंत प्रतिष्ठित सम्मान है, जो शल्य चिकित्सा विज्ञान एवं रोगी देखभाल में उत्कृष्ट योगदान, नेतृत्व क्षमता और नवाचार को मान्यता देता है। यह सम्मान सर्जरी के क्षेत्र में डॉ. दवे की निरंतर प्रतिबद्धता और मध्य भारत के स्वास्थ्य सेवा पर उनके महत्वपूर्ण प्रभाव को सशक्त रूप से पुनः स्थापित करता है।

लगभग 600 से अधिक सफल रोबोटिक सर्जरी का अनुभव रखने वाले डॉ. संदीप दवे न्यूनतम इनवेसिव एवं रोबोटिक सर्जरी तकनीकों को अपनाने और आगे बढ़ाने में अग्रणी रहे हैं। उनके नेतृत्व में रामकृष्ण CARE हॉस्पिटल उन्नत शल्य चिकित्सा सेवाओं के लिए एक उत्कृष्ट केंद्र के रूप में उभरा है, जो नैदानिक परिणामों और रोगी सुरक्षा के क्षेत्र में निरंतर नए मानक स्थापित कर रहा है।

अपनी उपलब्धि पर आभार व्यक्त करते हुए डॉ. संदीप दवे ने इस सम्मान का श्रेय अपनी समर्पित सर्जिकल टीम को दिया, जिसमें डॉ. Siddharth Tamaskar (एमएस), विभागाध्यक्ष – जनरल सर्जरी; डॉ. जव्वाद नक़वी (एमएस), सीनियर कंसल्टेंट सर्जन; डॉ. विक्रम शर्मा (एमएस), कंसल्टेंट जनरल सर्जन; एवं डॉ. शमीक दवे (एमएस), जनरल सर्जन सहित संपूर्ण क्लिनिकल एवं सपोर्ट स्टाफ शामिल हैं, जिनके सामूहिक प्रयासों से यह उपलब्धि संभव हो सकी।

यह सम्मान न केवल एक व्यक्तिगत उपलब्धि का उत्सव है, बल्कि नवाचार, करुणा और उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति रामकृष्ण CARE हॉस्पिटल की निरंतर प्रतिबद्धता को भी रेखांकित करता है।

रामकृष्ण CARE हॉस्पिटल्स के बारे में

रामकृष्ण CARE हॉस्पिटल्स, रायपुर, मध्य भारत का एक अग्रणी मल्टी-स्पेशलिटी स्वास्थ्य संस्थान है, जो उत्कृष्ट रोगी देखभाल, क्लिनिकल विशेषज्ञता और उन्नत तकनीक के लिए जाना जाता है। अस्पताल का ऑर्थोपेडिक एवं जॉइंट केयर विभाग अत्याधुनिक डायग्नोस्टिक उपकरणों, उन्नत फिजियोथेरेपी सुविधाओं और अनुभवी ऑर्थोपेडिक सर्जनों एवं रूमेटोलॉजी विशेषज्ञों की टीम से सुसज्जित है।

व्यक्तिगत देखभाल और पुनर्वास पर विशेष ध्यान देते हुए, अस्पताल गठिया प्रबंधन, ट्रॉमा केयर, खेल चोट उपचार से लेकर जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी तक सेवाओं की व्यापक श्रृंखला प्रदान करता है। पिछले दो दशकों से अधिक समय से रामकृष्ण CARE हॉस्पिटल करुणा, सटीकता और रोगी-केंद्रित दृष्टिकोण के साथ विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहा है।

Anjali Vaishnav

अंजली वैष्णव मैंने छत्तीसगढ़ के कल्याण कॉलेज भिलाई से बैचलर ऑफ जर्नलिज्म करने के बाद रायपुर कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में M.sc Electronic Media की पढ़ाई की. इस दौरान मैने 2021 से TCP News, फिर TV 24 MPCG में बतौर कंटेट राइटर और बुलेटिन प्रोड्यूसर का कार्य किया, वर्तमान में मैं NPG.NEWS में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं, कंटेंट राइटिंग के साथ मुझे रिपोर्टिंग करना पसंद है.

Read MoreRead Less

Next Story