Begin typing your search above and press return to search.

CG News: सड़क पर बैठे मवेशियों को बचाने की कोशिश में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, एक की मौत, तीन गंभीर...

CG News: देर रात घूमने निकले युवाओं की तेज रफ्तार कार सड़क पर बैठे मवेशियों से बचने के फेर में पहले डिवाइडर फिर पेड़ से जा टकराई। हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गैस कटर से गाड़ी को काट कर घायलों को बाहर निकाला जा सका। हादसे में गाड़ी चला रहे युवक की मौत हो गई है. तीन अन्य गंभीर रूप से घायल है।

CG News: सड़क पर बैठे मवेशियों को बचाने की कोशिश में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, एक की मौत, तीन गंभीर...
X


CG News


By Radhakishan Sharma

CG News: बिलासपुर। बुधवार–गुरुवार की देर रात तकरीबन डेढ़ बजे बिलासपुर–सकरी मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। सड़क पर बैठे मवेशियों को बचाने की कोशिश में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर से टकराई फिर अनबेलेंस होकर पेड़ से जा टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें बैठे चारों लोग भीतर ही फंस गए। वहां से गुजर रहे एक राहगीर ने पुलिस को सूचना दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि दूर तक तेज आवाज भ गूंजी. आसपास दुकानें और घर होने के चलते रात होने के बावजूद स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद गैस कटर से गाड़ी को काटकर घायलों को बाहर निकाला। दुर्घटना में एक युवक ने दम तोड़ दिया, जबकि तीन अन्य की हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसा सकरी थाना क्षेत्र में हुआ।

होटल से निकले थे घूमने-

घुरू की रहने वाली रामेश्वरी मानिकपुरी और बेलतरा के धौंराभाठा मोड़ निवासी सरोज राज मुंगेली नाका चौक स्थित ढाबा सिंह होटल में काम करती हैं। दोनों की जान-पहचान घुरू निवासी जय यादव और रितेश श्रीवास्तव से थी। बुधवार की रात ड्यूटी खत्म होने के बाद सभी ने घूमने का मन बनाया। इसके बाद रितेश अपनी कार लेकर पहुंचा और जय यादव के साथ दोनों युवतियों को बैठाकर कोटा रोड की ओर निकल गया।

मवेशियों से बचाने के फेर में बेकाबू हुई कार-

रात लगभग डेढ़ बजे जब चारों कोटा रोड जा रहे थे उसी समय सकरी–बिलासपुर मार्ग पर सकरी बस्ती की शुरुआत में हादसा हुआ। सड़क पर बैठे मवेशियों को देखकर चालक रितेश ने कार मोड़ने की कोशिश की। लेकिन रफ्तार तेज होने के कारण कार बेकाबू हो गई और पहले डिवाइडर फिर पास पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला से लेकर पिछला हिस्सा और छत पूरी तरह पिचक गया और सभी सवार उसमें बुरी तरह फंस गए।

गैस कटर से काटकर किया गया रेस्क्यू-

हादसे के चलते जोरदार आवाज हुआ। वही कार के पीछे जा रहे एक राहगीर ने बताया कि उसके सामने चल रही कार सड़क पर बैठी गाय को बचाने के फेर में पहले बीच सड़क में डिवाइडर से टकराई फिर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। कार अनियंत्रित होकर तेढ़ी हो गई और पेड़ से टकराई। जिसके चलते उसकी छत पिचक गई। राहगीर और आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पेड़ से टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आस पास के लोग भी घरों से बाहर आ गए।मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को निकालने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। पहले वेल्डिंग कटर से कार को काटने की कोशिश की गई,फिर रस्सी से टूटी हुए हिस्से को खोज अलग करने की कोशिश की गई। अंततः गैस कटर बुलाया गया। चार घंटे की मेहनत के बाद कार को काटकर घायलों को बाहर निकाला गया। पूरे रेस्क्यू के दौरान सभी घायल दर्द से तड़प रहे थे और कार के अंदर चीख रहे थे।

एक की मौत, तीन अस्पताल में भर्ती-

मौके पर एंबुलेंस भी बुला ली गई थी। घटनास्थल से सभी को बारी बारी निकाल कर तत्काल अपोलो अस्पताल ले जाया जा गया । मौके पर दो एंबुलेंस खड़ी कर दी गई थी। जैसे ही पुलिसकर्मी और स्थानीय लोग घायल को बाहर निकालते उसे तत्काल अस्पताल भेज रहे थे. गाड़ी चला रहे रितेश श्रीवास्तव को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि एक्सीडेंट के बाद उसके सिर में चोट लगी थी और काफी खून बह गया था। जिसके चलते वह बेहोश हो गया था। कार से भी सबसे आखरी में उसे ही निकाला जा सका। वहीं उसके दोस्त जय यादव और दोनों युवतियां रामेश्वरी व सरोज को गंभीर अवस्था में भर्ती कराया गया है। दोनों की स्थिति नाजुक बनी हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुंच गए।

पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शुरू की जांच-

सकरी थाना पुलिस ने प्रकरण में मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस के अनुसार, हादसे की वजह तेज गति और सड़क पर बैठे मवेशी को बताया जा रहा है ।


Next Story