CG News: दर्दनाक हादसा, मवेशी को बचाने के चक्कर में पेड़ से टकराई कार, एक की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल
CG News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। मवेशी को बचाने की कोशिश में कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।

CG News: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। मवेशी को बचाने की कोशिश में कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में रिटायर्ड चिकित्सक की पत्नी नित्या तिवारी की मौत हो गई। शिक्षक सहित परिवार के तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों का अपोलो अस्पताल बिलासपुर में इलाज चल रहा है।
रिश्तेदार के घर पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे रिटायर्ड शिक्षक की कार मवेशियों को बचाने की कोशिश में अनियंत्रित हो गया। कार सड़क से उतरकर पेड़ से जा टकराई। हादसे में पत्नी नित्या तिवारी की मौत हो गई। वाहन चला रहे रिटायर्ड शिक्षक,बहू व पोता गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को अपोलो में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।
सकरी टीआई प्रदीप आर्य ने बताया कि मुंगेली जिले के लोरमी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घुठेली में रहने वाले रमेश तिवारी (67) रिटायर्ड टीचर थे। गुरुवार को वे रिटायर्ड सीएमएचओ प्रमोद तिवारी के घर आयोजित पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रहे थे। कार रिटायर्ड टीचर चला रहे थे। उनकी कार भरनी स्थित सीआरपीएफ कैंप के पास पहुंची थी। तभी सड़क पर बैठे मवेशियों को बचाने के चक्कर में उनकी कार सड़क से उतरकर मवेशियों से जा टकराई। हादसे में कार के फ्रंट सीट पर बैठीं विद्या तिवारी के सिर में गंभीर चोटे आई। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, कार चला रहे रमेश तिवारी उनकी बहू मंजुला तिवारी, पोता सौम्या तिवारी को गंभीर चोटे आई। किसी ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। इस पर पुलिस की टीम ने घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा। घायल रमेश तिवारी और उनके परिवार के लोगाें को अपोलो में भर्ती कराया गया है। सकरी पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम कराया है। शव परिजनों को सौंप दिया है।
