Begin typing your search above and press return to search.

CG News: मातृत्व अवकाश पर गई शिक्षिका से प्राचार्य ने किया ऐसा व्यवहार, कलेक्टर को करना पड़ा हस्तक्षेप, पद से हटाए गए मास्टर

स्वामी आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य ने मातृत्व अवकाश पर गई शिक्षिका के गर्भपात होने पर उन्हें तत्काल ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए नोटिस भेज दिया। ऐसी स्थिति में मातृत्व अवकाश लागू नहीं होने की बात कह दो से तीन बार नोटिस भेजा। शिक्षिका ने मानसिक प्रताड़ना की शिकायत कलेक्टर से की। इसके बाद कलेक्टर ने प्राचार्य का प्रभार छीन लिया है।

CG News: मातृत्व अवकाश पर गई शिक्षिका से प्राचार्य ने किया ऐसा व्यवहार, कलेक्टर को करना पड़ा हस्तक्षेप, पद से हटाए गए हेड मास्टर
X

CG News


By Supriya Pandey

CG News: कोंडागांव। शिक्षक जैसे गरिमामयी पेशे में मानवीय मूल्यों को तार तार करने वाला मामला सामने आया है। मातृत्व अवकाश पर गई शिक्षिका के गर्भपात होने के बाद स्वामी आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य ने शिक्षिका को तत्काल ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए नोटिस भेज दिया। यूं तो शिक्षक विद्यार्थियों को मानवता के प्रति संवेदनशील बनाते है पर यहां खुद एक शिक्षक ने अपनी महिला सहकर्मी के दर्द को ना समझते हुए गर्भपात होने पर मातृत्व अवकाश लागू नहीं होने का नोटिस भेज मानवता को शर्मसार कर दिया। स्वामी आत्मानंद स्कूल के प्रभारी प्राचार्य ने दो से तीन नोटिस शिक्षिका को भेज तत्काल नौकरी ज्वाइन करने के निर्देश दिए। वहीं शिक्षिका के द्वारा इस मानसिक प्रताड़ना की शिकायत कलेक्टर से की गई। जिसके बाद कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने कार्रवाई करते हुए प्राचार्य को पद से हटा दिया है।

पूरा मामला स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय केशकाल का है। यहां प्रभारी प्राचार्य के पद पर मनोज कुमार डडसेना पदस्थ है। स्कूल की एक शिक्षिका मातृत्व अवकाश लेकर छुट्टी पर गई। छुट्टी पर रहने के दौरान उनका गर्भपात हो गया। मिसकैरेज होने के तत्काल बाद इसकी जानकारी लगने पर स्कूल के प्राचार्य ने शिक्षिका को ड्यूटी ज्वाइन करने के निर्देश देते हुए नोटिस जारी कर दिया। प्राचार्य के नोटिस के अनुसार शिक्षिका के द्वारा मातृत्व अवकाश लिया गया था अब चूंकि शिक्षिका का गर्भपात हो गया है लिहाजा मातृत्व अवकाश उनके लिए लागू नहीं होता। इसलिए ड्यूटी ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए।

यह सामान्य सी समझ वाली बात है कि ऐसी परिस्थिति में स्वास्थ्य एकदम से ठीक नहीं होता। इसके अलावा ऐसी घटना होने पर व्यक्ति भी तत्काल मानसिक दुख से उभर नहीं पाता। पर प्राचार्य ने शिक्षिका को ड्यूटी पर उपस्थित होने के लिए दो से तीन बार नोटिस भेजा।

मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर शिक्षिका ने इसकी शिकायत कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना से की। कलेक्टर ने इसे गंभीरता से लेते हुए पूरे मामले को संज्ञान में ले इसका परीक्षण किया। जिसके बाद प्रभारी प्राचार्य मनोज कुमार डडसेना से प्राचार्य का प्रभार छीन लिया है। स्कूल की वरिष्ठ व्याख्याता संगीता भास्कर को प्रभारी प्राचार्य का दायित्व सौंपा गया है।


Next Story