Begin typing your search above and press return to search.

CG News: मासूम की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, हुलिया बदलकर कबाड़ी दुकान में कर रहा था काम

CG News: बेमेतरा जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र में 12 साल की बच्ची की हत्या का आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए बीते 6 माह से पुलिस को चकमा दे रहा था। वह बिलासपुर के कबाड़ी दुकान में हुलिया बदल कर काम कर रहा था। दुर्ग रेंज आईजी ने भगोड़क हत्यारा के जानकारी देने वालों के लिए 30 हजार रुपए का इनाम रखा था। बिलासपुर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर बेमेतरा पुलिस के सुपुर्द किया है।

मासूम की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, हुलिया बदलकर कबाड़ी दुकान में कर रहा था काम
X
By Radhakishan Sharma

CG News: बिलासपुर। बेमेतरा जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र में 12 साल की बच्ची की हत्या कर 6 माह से फरार आरोपी को पकड़ने में बिलासपुर पुलिस को सफलता मिली है। आरोपी बेमेतरा जिले के ग्राम सोनपुरी में हत्याकांड को अंजाम देने के बाद पिछले 6 महीने से बिलासपुर के कबाड़ी दुकान में हुलिया बदलकर मजदूरी कर रहा था। उस पर दुर्ग रेंज आईजी रामगोपाल गर्ग ने तीस हजार रुपए का इनाम रखा था। बिलासपुर की कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बेमेतरा पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।

घटना जनवरी 2025 की है। बेमेतरा जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी संबलपुर अंतर्गत आने वाले ग्राम सोनपुरी में 12 वर्षीया बच्ची की हत्या कर दी गई थी। मृतका के पिता अजय राजपूत ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, खेत से लौटते वक्त उसकी 12 साल की बेटी अचानक गायब हो गई। कुछ समय बाद उसकी लाश पास के ही खेत से मिली। पुलिस की जांच में पता चला कि गांव के ही सोहन राजपूत पिता रज्जू राजपूत उम्र 30 वर्ष ने हत्या को अंजाम दिया है। हत्या के बाद वह गांव से फरार हो गया था।

हत्या के आरोपी को पकड़े नहीं जाने से गांव और समाज में जनाक्रोश व्याप्त हो गया था। आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने 5 हजार रुपए का ईनाम रखा था। 4 महीने तक गिरफ्तारी नहीं होने पर लोधी समाज और सर्व समाज ने 20 मई को पुलिस चौकी संबलपुर का घेराव कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की थी। इसके बाद घटना को गंभीरता से लेते हुए दुर्ग रेंज के आईजी राम गोपाल गर्ग ने 17 जून को घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया था और बालिका के परिजनों से मिलकर जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था। IG ने आरोपी का सुराग बताने पर इनामी राशि बढ़ाकर 30 हजार रुपए कर दिया था।

26 जुलाई को सुबह मुखबिर से बिलासपुर के कोतवाली थाने को सूचना मिली कि थाना नवागढ़ पुलिस चौकी संबलपुर के 12 वर्ष की बच्ची के हत्या का फरार आरोपी नदी किनारे घूम रहा है । इश्तहार में दिए हुलिया के अनुसार ही वह व्यक्ति दिखाई दे रहा है। सूचना मिलने पर सिटी कोतवाली टीआई विवेक पांडे ने तत्काल पेट्रोलिंग पार्टी और डायल 112 को सूचना देते हेतु मौके पर भेजा। उक्त हुलिया के व्यक्ति को पकड़कर थाना लाया गया और उससे पूछताछ की गई।

पूछताछ में उसने अपना नाम सोहन राजपूत पिता राजू राजपूत उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम सोनपुरी चौकी संबलपुर थाना नवागढ़ जिला बेमेतरा होना बताया। बताया कि हत्या को अंजाम देने के बाद वह पुलिस से बचने के लिए हुलिया बदलकर बिलासपुर के कबाड़ी दुकान में मजदूरी का काम कर रहा था। पुष्टि होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने बेमेतरा के पुलिस अधिकारियों को इसकी सूचना दी। बेमेतरा पुलिस बिलासपुर पहुंची और आरोपी को अपने साथ गिरफ्तार कर ले गई।

Next Story