Begin typing your search above and press return to search.

CG News: मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सीएम ने कुछ ऐसा कहा, विदेश दौरे से पहले छत्तीसगढ़ को मिल सकते हैं तीन नए मंत्री

CG News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कैबिनेट में जल्द ही तीन नए मंत्री नजर आएंगे। सीएम विष्णुदेव साय के विदेश दौरे से पहले छत्तीसगढ़ को तीन नए मंत्री मिल सकते हैं। मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम साय ने इस बात के संकेत दिए। सीएम ने कहा बस थोड़ा इंतजार करना होगा। जल्द ही फैसला होगा।

CG News: मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सीएम ने कुछ ऐसा कहा, विदेश दौरे से पहले छत्तीसगढ़ को मिल सकते हैं तीन नए मंत्री
X
By Radhakishan Sharma

CG News: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय विदेश प्रवास पर जाने वाले हैं। विदेश प्रवास पर जाने से पहले कैबिनेट विस्तार की चर्चा एक बार फिर जोर पकड़ने लगी है। मीडिया से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सधे अंदाज में कहा, बस थोड़ा इंतजार करना होगा। जल्द ही फैसला होगा। सीएम के इस खुलसे के बाद एक बार फिर छत्तीसगढ़ की सियासयत सरगर्म होने लगी है। संभावित नामों को लेकर अटकलें लगने लगी है।

दिल्ली से मिल रहे संकेत और सीएम के खुलासे के बाद अब यह तय हो गया है कि कैबिनेट विस्तार का इंतजार जल्द ही खत्म् होने वाला है। इस बार दो नहीं बल्कि तीन मंत्री शपथ लेंगे। हरियाणा तर्ज पर तीन मंत्रियों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा। दिल्ली से मिल रहे संकतों पर नजर डालें तो सीएम साय कैबिनेट का विस्तार होगा ना कि पुनगर्ठन। मंत्रिमंडल विस्तार के बीच यह चर्चा भी जोर पकड़ने लगती है कि फलां-फलां मंत्री की छुट्टी होने वाली है। उनकी जगह संभावित नामों को लेकर भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर चर्चा छिड़ जाती है। जिन नामों को लेकर सियासी अफवाह तेजी के साथ उड़ती है, उन मंंत्रियों के लिए फिलहाल राहत वाली बात ये कि कैबिनट से किसी मंत्री की छुट्टी नहीं हो रही है।

जातिगत और क्षेत्रीय समीकरण पर रहेगा जोर-

सीएम साय के कैबिनेट में जिन तीन विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी, नाम के चयन से पहले जातिगत और क्षेत्रीय समीकरण को ध्यान में रखा जाएगा। चर्चा तो इस बात की भी हो रही है कि साय कैबिनेट में जिन तीन विधायकों को कैबिनेट मंत्री के रूप में शामिल किया जाएगा, उनमें एक सामान्य,एक ओबीसी व एक एससी वर्ग के विधायक होंगे। कौन-कौन विधायक मंत्री बनेंगे, जिनकी किस्मत चमकेगी यह तो दिल्ली,सीएम साय व संगठन के पदाधिकारी ही तय करेंगे। फिलहाल सीएम के खुलासे के बाद पब्लिक डोमेन में मंत्री बनने वाले विधायकों के नाम एक बार फिर चर्चा में आने लगा है।

Next Story