Begin typing your search above and press return to search.

CG News: मंत्री पर वार, कुर्सी गई, अनुशासनहीनता पर BJP युवा मोर्चा अध्यक्ष रवि भगत की छुट्टी

CG News: भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत को मंत्री के खिलाफ मोर्चा खोलना भारी पड़ गया है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव ने रवि भगत को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. राहुल योगीराज टिकरिहा युवा मोर्चा के नये अध्यक्ष बनाये गए हैं।

CG News: मंत्री पर वार, कुर्सी गई, अनुशासनहीनता पर BJP युवा मोर्चा अध्यक्ष रवि भगत की छुट्टी
X

CG News

By Radhakishan Sharma

CG News: रायपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत को मंत्री के खिलाफ मोर्चा खोलना भारी पड़ गया है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव ने रवि भगत को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. मंत्री के ख़िलाफ़ खुलेआम आरोप लगा रहे थे। सोशल मीडिया में उनके कमेंट््स पर कांग्रेस नेता तंज कस रहे थे। इसके बाद पार्टी ने नोटिस दिया था।

यह किसी को नही पता था कि प्रदेश कार्यकारिणी के साथ युवा मोर्चा का अध्यक्ष भी बदल जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष ने बदलाव के साथ ही यह संदेश दे दिया है, पार्टी अनुशासन से बड़ा कोई न्ही है. सोशल मीडिया में रवि के गाने वायरल होने के बाद प्रदेश भाजपा महामंत्री ने नोटिस जारी कर जवाब देने कहा था; तभी से ही यह कयास लगाये जा रहे थे; रवि भगत को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. हालांकि प्रदेश नेतृत्व ने अपनी व पार्टी की तरफ़ से कोई जल्दबाजी नहीं दिखाई. जिस तह कार्रवाई की गई है यह साफ़ हो गया है; पार्टी में अनुशासनहीनता के लिए कोई जगह नहीं है।

विकास के बहाने अपने ही सरकार को घेरा-

सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपने ही सरकार को विकास के बहाने घेरना भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत को भारी पड़ गया है।

इसके बाद क्या हुआ-

प्रदेश भाजपा के महामंत्री एवं मुख्यालय प्रभारी जगदीश रामू रोहरा ने युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष को नोटिस जारी कर सात दिनों के भीतर जवाब मांगा था । बता दें कि जारी नोटिस में युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष की इस कृत्य को प्रदेश भाजपा ने अनुशासनहीनता की श्रेणी में रखा था। प्रदेश भाजपा के कड़े रूख से तब इस बात की अटकलें लगाई जा रही थी कि भगत की कुर्सी तो जाएगी साथ ही अनुशासहीनता के आरोप में बाहर का रास्ता भी दिखा सकती है। अब दूसरी कार्रवाई की ओर नजरें लग गई है.

प्रदेश भाजपा की राजनीति में यह भी शायद पहली बार ही होगा जब प्रदेश अध्यक्ष पार्टी के सबसे अहम अनुषांगिक संगठनों में से एक युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया गया था।

क्या है मामला, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की नाराजगी क्यों बढ़ी-

DMF का फंड जारी नहीं किए जाने को लेकर सोशल मीडिया में वीडियो पोस्ट किया था। भगत ने गांव के विकास कार्य में डीएमएफ फंड का उपयोग करने की समझाइश सरकार को दी थी। बात यहीं तक रहती तो ठीक थी। भगत ने सरकार को समझाइश देने के बाद खिंचाई भी कर दी। डीएमएफ फंड से गांव के विकास को लेकर छत्तीसगढ़ी में गाना गाकर पैसे की मांग की थी। जाने अनजाने में सरकार की खिंचाई भी कर दी। सोशल मीडिया प्लेटफार्म में भगत का यह वीडियो तेज के साथ वायरल हुआ। वीडियाे के तेजी के साथ वायरल होते ही कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए राज्य सरकार को घेरना शुरू किया। कांग्रेस ने सरकार को घेरने के लिए युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भगत के वीडियो को जरिया बनाया और इसे बहस का मुद्दा बनाने की कोशिश भी शुरू कर दी थी.

नोटिस में थी इस तरह की सख्त चेतावनी-

प्रदेश महामंत्री रोहरा द्वारा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष को जारी नोटिस की भाषा भी बेहद सख्त थी । नोटिस में लिखा था कि सोशल मीडिया में आपके द्वारा लगातार भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है आपका यह कृत्य पार्टी अनुशासनहीनता के श्रेणी में आता है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने आपको अनुशासनहीनता के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी किया है । अतः इस नोटिस मिलने के सात दिवस के अंदर अपनी स्थिति स्पष्ट करें कि क्यों न आपके विरूद्ध पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित करने की कार्यवाही की जाये।

इस पोस्ट ने बढ़ाई नाराजगी-

युवा माेर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर कुछ इस तरह लिखा... जल,जंगल और जमीन पर आदिवासियों का अधिकार है पर नजर नहीं आ रहा। विकास के कार्य भी नहीं हो रहे हैं। इसके अलावा सबसे पहले भगत ने डीएमएफ को मुद्दा बनाया था। उनके इस तरह के रवैये को लेकर सत्ता और संगठन के दिग्गज नाराज बताए जा रहे हैं।

Next Story