CG News: शर्मनाक घटना... कड़कड़ाती ठंड में सड़क के किनारे थैले में मिली लावारिस बच्ची, रोने की आवाज दौड़े लोग, पहुंचाया अस्पताल
Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur News: मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर: छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. एक निर्दयी माँ बाप ने जन्म के बाद अपनी मासूम सी नवजात बच्ची को थैले में भरकर सड़क किनारे फेंक दिया.

Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur News: मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर: छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. एक निर्दयी माँ बाप ने जन्म के बाद अपनी मासूम सी नवजात बच्ची को थैले में भरकर सड़क किनारे फेंक दिया. लेकिन कहा जाता है न "जाको राखे साइयां, मार सके न कोय" बच्ची के साथ भी ऐसा ही हुआ. माँ बाप ने तो छोड़ दिया लेकिन बच्ची को बचाने कई हाथ सामने आ गए.
मामला ग्राम पंचायत चनवारीडांड क्षेत्र का है. जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में NH43 स्थित वन विभाग डिपो के पास सड़क किनारे लावारिस हालत में नवजात बच्ची मिली. बच्ची एक झोले में डली हुई थी. कपडे में लपेटकर किसी ने बच्ची को सड़क किनारे में छोड़ दिया था.
जानकारी के मुताबिक़, शुक्रवार सुबह जब लोग मॉर्निंग वॉक पर निकले तो उन्हें बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी. उन्हें एक एक झोले से बच्ची की रोने की आवाज आ रही थी. जब उन्होंने जाकर देखा था. झोले में नवजात बच्चा पड़ा हुआ था. बच्ची के मिलते ही हड़कंप मच गया. इसकी सूचना ग्राम पंचायत चनवारीडांड़ के सरपंच सोनू सिंह को दी गयी. सूचना मिलते ही सरपंच सोनू सिंह सहित ग्रामीण मौके पर पहुंचे.
जिसके बाद बच्चे को तत्काल मनेंद्रगढ़ के स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहाँ उसका इलाज जारी है नवजात की हालत स्थिर बताई जा रही है. उसे मेडिकल टीम की विशेष निगरानी में रखा गया है. साथ ही इसकी सूचना महिला बाल विकास विभाग को दी गयी. इस घटना पर महिला बाल विकास विभाग के जिला अधिकारी आर.के. खाती का कहना है. बच्ची का इलाज चल रहा है, बच्चे की देखभाल के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है. बच्चे का इलाज पूरा होने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है. एक तरफ जहाँ बच्ची को ऐसे छोड़ कर अज्ञात लोगों ने मानवता को शर्मसार कर देने वाली करतूत की. तो वहीँ दूसरी तरफ कई लोग बच्ची को गोद लेने के लिए आगे आए हैं. हर कोई बच्ची को गोद लेने को तैयार था.
