CG News: बंदर और भालू का आतंक: रिहायशी इलाकों में मचा रहे धमाचौकड़ी, वन विभाग ने चलाया विशेष अभियान
Bandar Bhalu Ka Aatank: मनेंद्रगढ़ चिरमिरी-भरतपुर: छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ चिरमिरी-भरतपुर में इन दिनों जंगली जानवरों का आतंक देखने को मिल रहा है। बंदर और भालू जंगल से निकलकर रिहायशी इलाकों में पहुंच रहे हैं, जिससे लोगों में डर का माहौल है। जिसे देखते हुए वन विभाग की ओर से विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है।

CG News
Bandar Bhalu Ka Aatank: मनेंद्रगढ़ चिरमिरी-भरतपुर: छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ चिरमिरी-भरतपुर में इन दिनों जंगली जानवरों का आतंक देखने को मिल रहा है। बंदर और भालू जंगल से निकलकर रिहायशी इलाकों में पहुंच रहे हैं, जिससे लोगों में डर का माहौल है। जिसे देखते हुए वन विभाग की ओर से विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है।
भालू और बंदरों ने मचाया आतंक
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी-भरतपुर में जंगली जानवरों का आतंक इन दिनों बढ़ गया है। बंदर और भालू जंगल से निकलकर रिहायशी इलाकों में पहुंच रहे हैं, जिससे लोगों में डर का माहौल है। एक ओर जहां मनेंद्रगढ़ में भालू को लेकर लोगों में डर का माहौल है, तो वहीं दूसरी ओर चिरमिरी में बंदरों ने आतंक मचा रखा है।
बंदरों की धमाचौकड़ी से लोग परेशान
चिरमिरी वासी इन दिनों बंदरों के आतंक से खासे परेशान है। बंदर उनके घरों में घुसकर भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। कभी उनके छतों में सूखे कपड़ों को ले जाते हैं, तो कभी घर में खुली खिड़कियों से घुसकर खाने पीने के अलावा अन्य समानों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इतना ही नहीं बंदरों की धमाचौकड़ी से खपरेल और सीमेंट की छतों को भी भारी नुकसान पहुंच रहा है।
वन विभाग अभियान चलाकर 35 बंदरों को पकड़ा
वहीं बंदरों की आतंक से परेशान लोगों ने इसकी शिकायत छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायशवाल से की थी। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायशवाल के निर्देश के बाद वन विभाग की ओर से विशेष अभियान चलाकर 35 बंदरों को पकड़ा गया और उन्हें गुरु घासीदास पार्क में छोड़ा गया। स्थानीय लोगों ने भी वन विभाग की इस पहल का स्वागत किया है।
वन विभाग के अभियान का लोगों ने किया स्वागत
वन विभाग के विशेष अभियान को लेकर स्थानीय लोंगों का कहना है कि वन विभाग की इस कार्रवाई से समस्या पर स्थायी समाधान संभव है। वहीं इस मामले में चिरमिरी वन परिक्षेत्र के रेंजर का कहना है कि वन्य जीवों को बिना नुकसान पहुंचाए यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
