Begin typing your search above and press return to search.

CG News: प्रेमिका को डराने सिरफिरे आशिक ने खुद को लगाई आग, बचाने के चक्कर में लड़की भी झुलसी, जानिए आखिर क्यों उठाया ये खौफनाक कदम

Khud Ko Lagai Aag: मनेन्द्रगढ़-भरतपुर-चिरमिरी: छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़-भरतपुर-चिरमिरी जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब नाबालिग लड़की को डराने और उसपर शादी का दबाव बनाने के लिए एक युवक ने खुद को आग के हवाले कर दिया (Khud Ko Lagai Aag)। इस आग की चपेट आकर नाबालिग भी झुसल गई। यह घटना चिरमिरी थाना क्षेत्र की है।

CG News: प्रेमिका को डराने सिरफिरे आशिक ने खुद को लगाई आग, बचाने के चक्कर में लड़की भी झुलसी, जानिए आखिर क्यों उठाया ये खौफनाक कदम
X
By Chitrsen Sahu

Khud Ko Lagai Aag: मनेन्द्रगढ़-भरतपुर-चिरमिरी: छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़-भरतपुर-चिरमिरी जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब नाबालिग लड़की को डराने और उसपर शादी का दबाव बनाने के लिए एक युवक ने खुद को आग के हवाले कर दिया (Khud Ko Lagai Aag)। इस आग की चपेट आकर नाबालिग भी झुसल गई। यह घटना चिरमिरी थाना क्षेत्र की है।

आग की लपटों में झुलसे दोनों

चिरमिरी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 26 में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक ने खुद पर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगा ली। उसका मकसद आत्महत्या नहीं बल्कि अपनी नाबालिग प्रेमिका को डराना था, जिससे वो बेहद प्यार करता है। वहीं युवक को बचाने आई नाबालिग भी इस आग की चपेट में आकर झुलस गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नाबालिग के घर वालों ने शादी से किया इनकार

जानकारी के मुताबिक, शुभम राय उर्फ गोलू नाबालिग से शादी करना चाहता था। वह सोमवार को शादी की बात करने उसके घर भी गया था पर उसके घर वालों ने बेटी के नाबालिग होने के कारण शादी से इनकार कर दिया। इसके बाद जब नाबालिग मंगलवार को स्कूल जा रही थी, तभी गोलू ने उसे रोक लिया और उसे मनाने की कोशिश करने लगा।

मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस

वहीं जब वो नहीं मानी, तो उसे डराने और उसपर शादी का दबाव बनाने के लिए खुद के पैर पर पेट्रोल डाल लिया और आग लगा दी। गोलू को आग की लपटों में गिरा देख नाबालिग जब उसे बचाने आई, तो वो भी झुलस गई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे चिरमिरी जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी।

Next Story