Begin typing your search above and press return to search.

आध्यात्मिक भव्यता का संगम : मांढर धाम में पद्मश्री अनुराधा पौडवाल करेंगी जागरण

आध्यात्मिक भव्यता का संगम : मांढर धाम में पद्मश्री अनुराधा पौडवाल करेंगी जागरण
X
By Chitrsen Sahu

मांढर/रायपुर: शारदीय नवरात्र 2025 के पावन अवसर पर मांढर स्थित मां संतोषी मां वैभवलक्ष्मी धाम भक्तिमय वातावरण में आलोकित है। यहां नौ दिनों तक विशेष धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन हो रहे हैं, जिनमें सुबह से शाम तक भजन-कीर्तन, पूजन-अर्चन और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। मंदिर परिसर को आकर्षक रोशनी, पुष्पों और झालरों से सजाया गया है, जिससे पूरा धाम आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर हो उठा है।

इन्हीं कार्यक्रमों की श्रृंखला में 29 सितम्बर 2025, सोमवार को विशेष भजन संध्या एवं माता का जागरण आयोजित होगा, जो रात्रि 8 बजे से प्रातः 3 बजे तक चलेगा। इस आयोजन का मुख्य आकर्षण रहेंगी भारत की सुप्रसिद्ध भजन गायिका एवं पद्मश्री सम्मानित अनुराधा पौडवाल (मुंबई), जो अपनी सुरीली आवाज़ से माता रानी के भजनों की संगीतमयी गंगा प्रवाहित करेंगी।


अनुराधा पौडवाल का नाम भारतीय भक्ति संगीत की दुनिया में एक ऊँचा स्थान रखता है और उनके भजनों को सुनना श्रद्धालुओं के लिए दिव्य अनुभव होगा। उनके साथ जबलपुर की प्रसिद्ध भजन गायिका बाली टाकरे और मां शारदा ग्रुप (जबलपुर) की लोकप्रिय भजन गायिका रिजा खान भी प्रस्तुति देंगी। इस अवसर पर मांदर धाम भक्तों से खचाखच भरा रहेगा और देर रात तक मांढर नगरी भक्ति गीतों से गुंजायमान होगी।

आयोजन समिति के पदाधिकारी प्रेम बीरनाने, मोहन अहूजा एवं भारत जयसिंग ने जानकारी देते हुए कहा कि पूरे नवरात्रि महोत्सव के दौरान धाम में अखंड ज्योति, ज्योति कलश और विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन हो रहा है। 29 सितम्बर की संध्या को होने वाला जागरण इस पूरे आयोजन की सबसे विशेष कड़ी है। समिति ने श्रद्धालुओं से निवेदन किया है कि वे अपने परिवार सहित अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस अद्वितीय और भव्य भजन संध्या का हिस्सा बनें तथा माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त करें।

Next Story