Begin typing your search above and press return to search.

CG News: महिला तस्कर द्वारा नशा बेचकर बनाई 35 लाख से अधिक की संपत्ति को सफेमा कोर्ट ने किया अटैच, प्रदेश की पहली कार्यवाही

CG News: बिलासपुर पुलिस का इंड टू इंड के तहत नशा तस्करों के विरूद्ध वित्तीय प्रहार पर सफेमा कोर्ट ने मोहर लगाई है। नशे के कारोबार से बनाई 35 लाख की संपत्ती को सफेमा कोर्ट ने फ्रिंजिंग करने का आदेश जारी किया है।

CG News: महिला तस्कर द्वारा नशा बेचकर बनाई 35 लाख से अधिक की संपत्ति को सफेमा कोर्ट ने किया अटैच, प्रदेश की पहली कार्यवाही
X
By Neha Yadav

CG News: बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस का इंड टू इंड के तहत नशा तस्करों के विरूद्ध वित्तीय प्रहार पर सफेमा कोर्ट ने मोहर लगाई है। नशे के कारोबार से बनाई 35 लाख की संपत्ती को सफेमा कोर्ट ने फ्रिंजिंग करने का आदेश जारी किया है। बता दे कि नशा तस्करी से कमाई रकम से बनी संपत्ति अटैच करने की प्रदेश की यह पहली कार्यवाही है।

बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह ने अवैध नशे के व्यापारियों एवं तस्करों की जड़ तक जा कर कार्यवाही के लिए अभियान चलाया है। इसमें उन्होंने सिटी कोतवाली सीएसपी अक्षय प्रमोद सबद्रा आईपीएस और सिविल लाईन सीएसपी निमितेश सिंह को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है। सिविल लाईन सीएसपी निमितेश सिंह और कोतवाली सीएसपी अक्षय प्रमोद संबद्रा ने बताया कि जहराभाठा मिनी बस्ती निवासी आरोपी गिन्नी उर्फ गोदावरी जांगडे़ कई साल से नशीली दवाइयां बेच रही थी, जिसकी जांच पुलिस के द्वारा की गई। जांच में पता चला कि आरोपी महिला के बैंक अकाउंट में करोड़ो का लेन-देन करना पाया गय। आरोपी महिला का कोई अन्य व्यायसाय नहीं है। आरोप गोदावरी जांगड़े के द्वारा सम्पत्ती खरीदने की जानकरी राजस्व विभाग रजिस्ट्री कार्यालय से ली गई। पिछले कई वर्षो से अवैध नशीली दवाई की बिक्री कर उक्त संपत्ति को संग्रहण किया गया था

बिलासपुर पुलिस ने 15 दिसंबर 2024 को आरोपी महिला की संपत्ति जप्त करने के लिए सफेमा कोर्ट मुम्बई को प्रतिवेदन जप्ती कार्यावाई के लिए भेजा गया था, जिसे सफेमा कोर्ट मुम्बई के द्वारा बुधवार को एनडीपीएस एक्ट की धारा 68एफ (2) के तहत फ्रिजिंग आर्डर जारी किया गया है।

संभाग में सबसे अधिक कार्यवाही बिलासपुर में

नशे के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के लिए आईजी संजीव शुक्ला ने रेंज के सभी एसपी को आदेश जारी किया है। बिलासपुर रेंज में अब तक कुल 77 प्रकरण स्वापक औषधि एवं मनः प्रभावी पदार्थ अवैध व्यापार निवारण अधिनियम के दर्ज किए गए है। जिन में सर्वाधिक 25 प्रकरण बिलासपुर जिले से हैं। कोरबा जिले का 21 प्रकरण, सक्ती से 13 प्रकरण, जांजगीर जिले से 7,जीपीएम जिले से 5,रायगढ़ जिले से 4,मुंगेली व सारंगढ़ जिले से 1–1 प्रकरण दर्ज किए गए है। बिलासपुर संभाग आयुक्त ने इस तरह के अंतर नशे के व्यापार में लिप्त 18 लोगों प्रकरणों में जेल वारंट जारी किया है। अब बिलासपुर पुलिस ने संपत्ति जब्त करने की कार्यवाही की है। इसके अतिरिक्त नशे के मुख्य सरगना आरोपी संजीव उर्फ सुच्चा सिंह की गिरफ्तारी के बाद नशे के कारोबार से बनाई पिछले बीस साल की संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया भी की जा रही है।

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story