CG News: महिला कर्मचारी से अधिकारी ने किया बैड टच, वीडियो की शिकायत के बाद सस्पेंड... जानिए पूरा मामला
CG News: बिजली कंपनी की महिलाओं से नव वर्ष की पार्टी में बेड टच कर एक बड़े साहब बुरे फंसे हैं। वीडियो के साथ शिकायत के बाद उनको सस्पेंड कर बस्तर भेज दिया गया है।

CG News: रायपुर। दैहिक शोषण और प्रताड़ना का सिलसिला सरकारी विभागों में अब तक जारी है। इस बार बिजली कंपनी के अतिरिक्त मुख्य अभियंता स्तर के अफसर इस आरोप से घिर गए हैं। रायपुर में केंद्रीय प्रशिक्षण केंद्र में नए साल की पार्टी के दौरान कुछ महिलाओं को गलत तरीके से छुआ। इसका बाकायदा वीडियो भी बना दिया गया था। वीडियो के साथ शिकायत के बाद भी कुछ अफसरों ने मामले को दबाए रखा। गुरुवार को अचानक से फिर यह मामला गरमाने लगा तब जाकर बिजली कंपनी ने कार्रवाई की है।
पार्टी एक जनवरी को हुई थी और उसके कुछ दिनों बाद ही मामला सामने आ गया था। इसके बाद भी पार्टी में शामिल कुछ महिलाओं की मदद से अफसर को बचाने का प्रयास किया गया और कुछ महिलाओं को धमकाने की कोशिश भी की गई। बताते हैं कि पार्टी के दौरान अफसर शराब के नशे में थे और महिलाओं को बार-बार टच कर रहे थे। एक वीडियो में साफ देखा गया हे कि वह एक महिला के कितने नजदीक चले गए थे। बताते हैं कि केंद्रीय प्रशिक्षण केंद्र में समय- समय पर प्रशिक्षण के लिए अलग- अलग बेच को बुलाया जाता है।
इस बार भी प्रशिक्षण चल रहा था और उसी बीच नव वर्ष आने पर पार्टी का आयोजन किया गया। इस ट्रेनिंग सेंटर के प्रभारी अतिरिक्त मुख्य अभियंता जीके मण्डावी भी मौजूद थे। शिकायत में कहा गया है कि मंडावी ने आते ही महिलाओं केसाथ गलत हरकत करनी शुरू कर दी और कुछ से मर्यादा से बाहर जाकर बातचीत करने की कोशिश की। कुछ महिलाओं ने इसका विरोध किया तो शिकायत करने पर ट्रेनिंग में फेल करने तक की धमकी दी गई।
लगातार दबाव के बाद आखिरकार बिजली कंपनी ने मंडावी को सस्पेंड कर जगदलपुर अटैच कर दिया है। बिजली कंपनी के सूत्रों ने बताया कि बिजली कंपनी के एमडी भीम सिंह कंवर के साथ अध्यक्ष को भी इसकी शिकायत की गई थी। शिकायत के बीच ही कुछ अफसर कार्रवाई नहीं करने के पक्ष में थे और यही कारण है कि पूरे 27 दिनों बाद सस्पेंशन आदेश जारी किया गया है। शिकायत की जांच टीम बना कर की गई और फिर गुरुवार को निलंबित कर दिया गया।
