Begin typing your search above and press return to search.

CG News: बीच सड़क हाई वोल्टेज ड्रामा VIDEO...पति को लेकर छात्रा से भिड़ी महिला, एक दूसरे के बाल खींचकर मारे नाखून

Mahila Aur Chhatra Ke Bich Marpit: मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले में बीच बाजार जमकर हंगामा देखने को मिला। यहां एक महिला ने अपने पति से फोन पर बात करने का आरोप लगाकर छात्रा की कुटाई कर दी (Mahila Aur Chhatra Ke Bich Marpit)। इस दौरान छात्रा ने भी महिला के बाल खींचे और नाखून मारे, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

CG News: बीच सड़क हाई वोल्टेज ड्रामा VIDEO...पति को लेकर छात्रा से भिड़ी महिला, एक दूसरे के बाल खींचकर मारे नाखून
X

CG News

By Chitrsen Sahu

Mahila Aur Chhatra Ke Bich Marpit: मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले में बीच बाजार जमकर हंगामा देखने को मिला। यहां एक महिला ने अपने पति से फोन पर बात करने का आरोप लगाकर छात्रा की कुटाई कर दी (Mahila Aur Chhatra Ke Bich Marpit)। इस दौरान छात्रा ने भी महिला के बाल खींचे और नाखून मारे, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा

यह पूरी घटना जनकपुर थाना क्षेत्र की है। यहां बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है। दरअसल, महिला और छात्रा आपस में भिड़ गई। महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि नाबालिग छात्रा उसके पति के साथ फोन पर बात करती थी और समझाने के बाद भी नहीं समझ रही थी। वहीं जब महिला उसे समझाने पहुंची तो विवाद बढ़ गया। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे के बाल खींचे और जमकर नाखून भी मारे।

महिला और छात्रा के बीच हुई मारपीट

महिला का आरोप है कि स्कूल की नाबालिग छात्रा उसके पति के साथ कॉल पर बात करती थी। समझाने के बाद भी वह नहीं समझ रही थी। इसी सिलसिले में वह 6 जनवरी को छात्रा को समझाने जनकपुर थाना क्षेत्र में पहुंची थी, लेकिन दोनों के बीच विवाद बढ़ गया और जमकर मारपीट हुई। मारपीट के बाद वहां भीड़ जमा हो गई। इसी दौरान किसी ने उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

छात्रा को समझाने पहुंची थी महिला

वहीं सूचना के बाद जनकपुर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और महिला को थाने ले आई, लेकिन छात्रा वहां से चले गई। थाने में महिला ने बताया कि उसने अपने पति के मोबाइल में छात्रा का कॉल डिटेल्स देखी थी। इसके बाद उसने छात्रा को समझाया भी था, लेकिन वो नहीं मानी।इसलिए वो उसे समझाने आई थी, लेकिन विवाद बढ़ गया। फिलहाल थाने में किसी भी तरह की कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।


Next Story