Begin typing your search above and press return to search.

CG News: इंद्रावती भवन में महिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने धूमधाम से मनाया तीज मिलन समारोह, दी रंगारंग प्रस्तुति

CG News: महिला कर्मचारियों द्वारा छत्तीसगढ़ी संस्कृति से जुड़ी विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनमें लोकनृत्य, लोकगीत एवं पारंपरिक रीति-रिवाजों की झलक देखने को मिली

CG News: इंद्रावती भवन में महिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने धूमधाम से मनाया तीज मिलन समारोह, दी रंगारंग प्रस्तुति
X
By Sandeep Kumar

रायपुर। छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को सजीव करते हुए इंद्रावती भवन में कार्यरत समस्त महिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा तीज के पावन पर्व के उपलक्ष्य में विगत तीन वर्षों से अनवरत रूप से "तीज मिलन समारोह" का आयोजन किया जा रहा है।

इस वर्ष भी कार्यक्रम अत्यंत हर्षोल्लास और पारंपरिक उत्साह के साथ संपन्न हुआ। समस्त महिला शासकीय सेविकाओं ने सोलह श्रृंगार के साथ विभिन्न पारंपरिक वेशभूषाओं में सहभागी बनकर कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए। उपस्थित जनसमूह को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो आसमान में इंद्रधनुष की छटा बिखर गई हो।

इस अवसर पर महिला कर्मचारियों द्वारा छत्तीसगढ़ी संस्कृति से जुड़ी विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनमें लोकनृत्य, लोकगीत एवं पारंपरिक रीति-रिवाजों की झलक देखने को मिली।

कार्यक्रम का सफल संचालन संचालयीन कर्मचारी संघ की महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष जगदीप बजाज एवं संयुक्त सचिव सोनाली तिड़के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सविता मिश्रा, अपर श्रम आयुक्त, तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा, संचालयीन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष जय कुमार साहू, कार्यकारी अध्यक्ष संतोष वर्मा, संगठन सचिव लोकेश वर्मा, भू-अभिलेख विभाग अध्यक्ष अमित शर्मा एवं संचालयीन कर्मचारी संघ से हेमप्रसाद गायकवाड की गरिमामयी उपस्थिति रही।

अपने उद्बोधन में कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा ने कहा कि "यह आयोजन न केवल हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संजोने का माध्यम है, बल्कि सामुदायिक सहयोग और महिला सशक्तिकरण का भी प्रतीक है। तीज पर्व नारी शक्ति के सम्मान और उनके आत्मबल का प्रतीक है। यह पर्व केवल सुहागिनों की मंगलकामना से ही नहीं, बल्कि संस्कार, श्रद्धा और सामाजिक एकता के प्रतीक रूप में भी महत्वपूर्ण है।"

इस आयोजन ने न केवल महिला सशक्तिकरण की भावना को सुदृढ़ किया, बल्कि सांस्कृतिक चेतना और सौहार्द का भी अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story