Begin typing your search above and press return to search.

CG News: लोगों के लिए फांसी का फंदा बन सकते हैं बिजली के खंभों पर लटक रहे केबल तार, निगम कमिश्नर ने केबल कंपनियों को दिया अल्टीमेटम

CG News: बिजली के खंभों पर बेतरतीब लटके केबल तार चौबीस घंटे राहगीरों के लिए खतरा का सबब बना हुआ है। किसी दिन किसी राहगीर के लिए यह फांसी का फंदा साबित हो जाए तो अचरज की बात नहीं है। लोगों की जानमाल की परवाह करते हुए निगम कमिश्नर अमित कुमार ने इंटरनेट सेवा प्रदाता कंपनियों को आप्टिकल केबल तारों को व्यवस्थित करने नोटिस जारी किया है। नोटिस और डेडलाइन के बाद भी तार नहीं हटाए गए तो केबल तार की जब्ती के साथ ही लोगों के घरों से इंटरनेट कनेक्शन भी डिसकनेक्ट हो जाएगा।

CG News: लोगों के लिए फांसी का फंदा बन सकते हैं बिजली के खंभों पर लटक रहे केबल तार, निगम कमिश्नर ने केबल कंपनियों को दिया अल्टीमेटम
X

CG News

By Radhakishan Sharma

बिलासपुर। शहर के स्ट्रीट लाइट के पोल में बेतरतीब तरीके से फाइबर ऑप्टिकल केबल लटकाने वाले कंपनियों और एजेंसी को व्यवस्थित करने नगर निगम ने नोटिस जारी कर अंतिम चेतावनी दी है। एक सप्ताह के भीतर केबल वायर को व्यवस्थित या हटाया नहीं गया तो निगम ने सख्त कार्रवाई करेगा। इसके लिए नगर निगम ने 16 जुलाई को सभी ऑप्टिकल केबल कंपनियों जिनमें बीएसएनएल,एयरटेल,जियो और स्थानीय केबल आपरेटर प्रमुख तौर पर शामिल थे, इनके साथ बैठक कर दिशा निर्देश जारी किए थे। इसके अलावा 30 जुलाई को बैठक के संदर्भ में लिए गए निर्णय के आधार पर नोटिस भी जारी करने के अलावा 7 अगस्त को आम सूचना भी जारी की गई है।

इंटरनेट सेवा प्रदाता कंपनियों के द्वारा शहर के मुख्य मार्गों में स्ट्रीट लाइट के पोल में केबल लटकाकर सेवा उपलब्ध कराया जा रहा है। अमूमन सभी कंपनियां नियम एवं शर्तों के विपरीत काम कर रही हैं। इससे आमजनमानस को असुविधा हो रही है। पूरे समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

अव्यवस्थित एवं बेतरतीब तरीके से लटके केबल को ठीक करने के लिए निगम कमिश्नर अमित कुमार ने सख्त निर्देश दिए हैं। इसके लिए डेडलाइन भी तय कर दिया है। तय समय सीमा के भीतर कंपनियों द्वारा केबल तार को ठीक नहीं किया गया तो नगर निगम ऑप्टिकल केबल को जप्त कर लेगा। कमिश्नर की नोटिस में साफ है कि निगम के भीतर लगे बिजली खंभों में बिना अनुमति बिछाये गये फाइबर ऑप्टिक्स केबल को तत्काल हटा लें। तय समय सीमा में ना हटाने पर निगम अपनी कार्रवाई शुरू करेगी। निगम की कार्रवाई का मतलब केबल तार को जप्त करना है।


Next Story