Begin typing your search above and press return to search.

CG News: लोन धोखाधड़ी, 478 हितग्राहियों के खाते से 1.92 करोड़ की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार

CG News: करोड़ों की धोखाधड़ी मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने हितग्राहियों के खाते से लोन धाखाधड़ी की घटना को अंजाम दिये थे।

CG News: लोन धोखाधड़ी, 478 हितग्राहियों के खाते से 1.92 करोड़ की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार
X
By Sandeep Kumar

कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया में करोड़ों की धोखाधड़ी मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने मिलकर 478 हितग्राहियों के नाम पर 1 करोड़ 92 लाख 46 हजार हड़प लिए थे। पीड़ितों ने इसकी शिकायत बैकुंठपुर थाने में दर्ज कराई थी। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुये दो आरोपी को गिरफ्तार किया है।

दरअसल, बैकुंठपुर में लोन धोखाधड़ी के मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पीड़ित लाल दास सिंह, जो सैटिन क्रेडिट नेटवर्क लिमिटेड कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक ने शिकायत दर्ज कराई कि तत्कालीन शाखा प्रबंधक ओम प्रकाश सिंह, देवेंद्र प्रकाश सिंह, चमन भारद्वाज ने अन्य व्यक्तियों नीलकमल राय, सुनीता सिंह और सुनील साहू के साथ मिलकर 478 हितग्राहियों के नाम पर 1 करोड़ 92 लाख 46 हजार रुपये का ऋण धोखाधड़ी से हड़प लिया। इस शिकायत पर थाना बैकुंठपुर में अपराध क्रमांक 320/24 के तहत धारा 420, 120(बी), 409 भा.दं.वि. के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।

आरोपियों की गिरफ्तारी

प्रकरण की विवेचना के दौरान धारा 467, 468, 471, 472, 473, 474, 475 भा.दं.वि. एवं छत्तीसगढ़ निक्षेपकों के हित संरक्षण अधिनियम और इनामी चिट एवं धन परिचालन अधिनियम की धाराएं जोड़ी गईं। मामले में आरोपियों की पतासाजी करते हुए कोरिया पुलिस ने आरोपी चमन भारद्वाज (28 वर्ष) निवासी विवेकनगर कॉलोनी, अनूपपुर, मध्य प्रदेश तथा देवेंद्र कुमार कोरी (30 वर्ष) निवासी प्रजापति मोहल्ला, अनूपपुर, मध्य प्रदेश को क्रमशः अमलाई और अनूपपुर से दिनांक 25/12/2024 को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को बैकुंठपुर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस कार्रवाई में एसपी कोरिया के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी बैकुंठपुर के निर्देशन में की गई। एसआई अलंगो दास, प्रधान आरक्षक नवीन साहू, आरक्षक दिनेश उइके और अमरेशानंद की टीम ने अंजाम दिया। पुलिस की इस तत्परता और समर्पण से न केवल धोखाधड़ी के आरोपी गिरफ्तार हुए, बल्कि न्याय व्यवस्था में आम जनता का विश्वास भी मजबूत हुआ है।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story