Begin typing your search above and press return to search.

CG News: लाइट वेट टेनिस बॉल टूर्नामेंट: 28 दिसंबर से विनीत कप का होगा आयोजन, स्व. ऊषा देवी भंडारी की स्मृति में आयोजित होगा टूर्नामेंट, 11 लाख रुपए का इनाम

CG News: बिलासपुर. शहर की बहुप्रतीक्षित स्व.उषा देवी भंडारी की स्मृति में विनीत कप का आयोजन 28 दिसंबर से होगा। इस आयोजन का इंतजार बिलासपुर के अलावा प्रदेश भर के क्रिकेट प्रेमियों को रहता है। भव्य आतिशबाजी और व्यवस्थाओं के साथ आईपीएल की तर्ज पर होने वाला यह आयोजन लाईट वेट बॉल में मध्य भारत की सबसे बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता थीं। जो इस वर्ष 11 लाख रुपए की इनामी राशि के साथ लाइट वेट बॉल में देश की सबसे बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता बन गई है। यह आयोजन 28 दिसंबर से शुरू होकर 11 जनवरी तक चलेगा।11 जनवरी को फाइनल मैच खेला जाएगा।

CG News: लाइट वेट टेनिस बॉल टूर्नामेंट: 28 दिसंबर से विनीत कप का होगा आयोजन, स्व. ऊषा देवी भंडारी की स्मृति में आयोजित होगा टूर्नामेंट, 11 लाख रुपए का इनाम
X
By Radhakishan Sharma

CG News: बिलासपुर. शहर की बहुप्रतीक्षित स्व.उषा देवी भंडारी की स्मृति में विनीत कप का आयोजन 28 दिसंबर से होगा। इस आयोजन का इंतजार बिलासपुर के अलावा प्रदेश भर के क्रिकेट प्रेमियों को रहता है। भव्य आतिशबाजी और व्यवस्थाओं के साथ आईपीएल की तर्ज पर होने वाला यह आयोजन लाईट वेट बॉल में मध्य भारत की सबसे बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता थीं। जो इस वर्ष 11 लाख रुपए की इनामी राशि के साथ लाइट वेट बॉल में देश की सबसे बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता बन गई है। यह आयोजन 28 दिसंबर से शुरू होकर 11 जनवरी तक चलेगा।11 जनवरी को फाइनल मैच खेला जाएगा।

प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के अलावा देश के अलग अलग राज्यों से टीमें भाग लेने आती है। इसके अलावा दुबई और ओमान जैसे देशों की इंटरनेशनल टीमें भी इस आयोजन में खेल चुकी हैं। विनीत कप आयोजन समिति के प्रमुख ईशान भंडारी निक्कू ने बताया कि अपनी स्वर्गीय माता उषा देवी भंडारी की स्मृति में यह आयोजन करवाया जाता है। इससे पूर्व माताजी की स्मृति में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा चुका है। विनीत कप क्रिकेट मैच के आयोजन का यह शानदार 13 वां वर्ष हैं। इस बार इसमें 11 लाख 11 हजार 111 रुपए और चमचमाती ट्राफी पहला इनाम रखा गया है।

मैन ऑफ द सीरीज में बुलेट रखा गया है। ईशान भंडारी ने बताया कि हमारे आयोजन की प्राथमिकता निष्पक्ष खेल है। जिसके लिए लाइव प्रसारण और थर्ड अंपायर की भी व्यवस्था रखी जाती है। महाराष्ट्र की टीम tenniscricket.in के द्वारा अपने वैनिटी वेन के साथ उपस्थित रहकर लाइव प्रसारण किया जाएगा।

आयोजन में दर्शकों के मनोरंजन और खिलाड़ियों तथा अतिथियों के स्वागत के लिए भव्य आतिशबाजी की व्यवस्था प्रतिवर्ष की तरह होगी। खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन तथा दर्शकों के मनोरंजन हेतु आईपीएल की तर्ज पर चियर लीडर्स की व्यवस्था रहेगी। ईशान भंडारी ने बताया कि देशभर से कुल 32 टीमों को टूर्नामेंट में प्रवेश दिया जाएगा। एंट्री फीस जिसके लिए 40 हजार रूपये रखी गई है।

कुल 31 मैच आयोजन के दौरान होंगे, प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच भी दिया जाएगा। दस ओवरों का लीग मैच होगा जबकि सेमीफाइनल 12 और फाइनल 14 ओवरों का होगा। आयोजन के दौरान आयोजन समिति द्वारा समाज के विभिन्न वर्गों और पत्रकारों के लिए सद्भावना मैच कभी आयोजन किया जाएगा। जबकि दूसरा इनाम चार लाख चवालीस हजार चार सौ चवालीस रुपए रहेगा।

आयोजन समिति के प्रमुख ईशान भंडारी ने बताया कि हमारे आयोजन के लिए ही क्षेत्रीय विधायक सुशांत शुक्ला की मांग पर डिप्टी सीएम और वर्तमान खेल मंत्री अरुण साव जी ने इस मैदान में फ्लड लाइट की घोषणा की थी। उनकी घोषणा अमल में लाते हुए यहां फ्लड लाइट लग चुका है,जिसका लाभ हमें इस वर्ष के मैच में मिलेगा। बाहर से आने वाली टीमों की रुकने और अन्य व्यवस्थाएं समिति द्वारा की जाती है। प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच का इनाम सहित बेस्ट बॉलर,बेस्ट बैट्समैन,बेस्ट फील्डर जैसे अलग अलग इनाम रखे गए हैं। ईशान भंडारी ने बताया कि इस आयोजन को करवाने की जितनी खुशी हमें मिलती है उतना ही इंतजार शहर वासियों एवं खिलाड़ियों को इस प्रतियोगिता का रहता है। इस आयोजन का एकमात्र उद्देश्य है कि अधिक से अधिक खेल प्रतिभाएं इस आयोजन के माध्यम से सामने आए और साथ ही हमारे बिलासपुर और छत्तीसगढ़ का नाम पूरे देश में गूंजे।



Radhakishan Sharma

राधाकिशन शर्मा: शिक्षा: बीएससी, एमए राजनीति शास्त्र व हिन्दी साहित्य में मास्टर डिग्री, वर्ष 1998 से देशबंधु से पत्रकारिता की शुरुआत। हरिभूमि व दैनिक भास्कर में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया। 2007 से जुलाई 2024 तक नईदुनिया में डिप्टी न्यूज एडिटर व सिटी चीफ के पद पर कार्य का लंबा अनुभव। 1 अगस्त 2024 से एनपीजी न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story