Begin typing your search above and press return to search.

CG News: लापरवाह राजस्व निरीक्षकों पर गिरी गाज, कलेक्टर ने 10 RI का किया तबादला, लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई

CG News: कामकाज में लापरवाही बरतने वाले 10 राजस्व निरीक्षकों का कलेक्टर संजय अग्रवाल ने तबादला किया.

CG News: लापरवाह राजस्व निरीक्षकों पर गिरी गाज, कलेक्टर ने 10 RI का किया तबादला, लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई
X

rajasthan transfer news

By Radhakishan Sharma

CG News: बिलासपुर। राजस्व वसूली और भूमि विवादों के समाधान में लापरवाही बरतने वाले राजस्व निरीक्षकों पर तबादले की गाज गिरी है. कलेक्टर संजय अग्रवाल ने 10 राजस्व निरीक्षकों का तबादला कर दिया। आदेश में साफ लिखा है कि तीन दिन के भीतर नए पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण करना होगा। आदेश के परिपालन में लापरवाही बरतने वालों के ख़िलाफ़ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी।

कलेक्टर संजय अग्रवाल ने राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में पाया कि कई राजस्व निरीक्षक अपने कार्यभार वाले क्षेत्रों में राजस्व वसूली कर पा रहे हैं और न ही सीमांकन व नामांतरण जैसे जनहित के मामलों का गंभीरता से निराकरण कर रहे हैं। इसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है । नाराज कलेक्टर ने कहा लापरवाही अब और नहीं चलेगी. विभाग में कसावट और पारदर्शिता जरूरी है।

कलेक्टर ने तबादला सूची जारी करते हुए यह भी साफ कर दिया कि आगे भी निरीक्षण लगातार जारी रहेगा। सुस्त लापरवाह कर्मचारियों को बख्शा नहीं जाएगा. बेहतर कार्य करने वालों को सम्मानित और पुरस्कृत किया जाएगा।

इन राजस्व निरीक्षकों का हुआ तबादला

  1. परमेश्वर साहू – बेलतरा से सरकंडा
  2. मोतीलाल कुर्रे – सरकंडा से बेलतरा
  3. सतीश कुमार कश्यप – चपोरा (रतनपुर) से जरौधा (तखतपुर)
  4. विकास कौशिक – भू-अभिलेख शाखा से अमसेना (सकरी)
  5. सतीश कौशिक – भू-अभिलेख शाखा बिलासपुर से चिल्हाटी (पचपेडी)
  6. नारायण प्रसाद भास्कर – भू-अभिलेख शाखा बिलासपुर से बोदरी
  7. राहुल कुमार शर्मा – भू-अभिलेख शाखा बिलासपुर से विजयपुर (तखतपुर)
  8. धारा वर्मा – अमसेना (सकरी) से नगोई (बेलतरा)
  9. शिल्पा मेहर – पटवारी प्रशिक्षण शाला से चपोरा (रतनपुर)
  10. पूर्णिमा मेहर – पटवारी प्रशिक्षण शाला से मानिकचौरी (पचपेडी)
Next Story