Begin typing your search above and press return to search.

CG News: गजब का मामला: रातों-रात गायब हो गया 40 साल पुराना लोहे का पुल:15 चोरों ने मिलकर ऐसेे दिया वारदात को अंजाम

CG News: कोरबा में कबाड़ चोरों ने गजब कर दिया। एक रात में 40 साल पुराना लोहे जे पुल को गायब कर दिया। अचरज की बात ये किसी को कानोकान भनक तक नहीं लग पाई।15 चोरों ने गैस कटर से रातभर काटा, टुकड़े किए, गाड़ी में भरकर ले गए।

CG News: गजब का मामला: रातों-रात गायब हो गया 40 साल पुराना लोहे का पुल:15 चोरों ने मिलकर ऐसेे दिया वारदात को अंजाम
X
By Radhakishan Sharma

CG News: कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा में कबाड़ चोरों ने गजब कर दिया। एक रात में 40 साल पुराना लोहे जे पुल को गायब कर दिया। अचरज की बात ये किसी को कानोकान भनक तक नहीं लग पाई।15 चोरों ने गैस कटर से रातभर काटा, टुकड़े किए, गाड़ी में भरकर ले गए।

छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक पुल रातों-रात चोरी हो गया। पहले दिन शाम तक तक पुल सही सलामत था, लेकिन अगले दिन सुबह पुल में लगी लोहे की 15 टन रेलिंग गायब मिली। घटना रशियन हॉस्टल के पास ढोढ़ीपारा इलाके में नहर पर यह पुल 40 साल पहले बना था।

घटना वाली रात चोर अपने साथ गैस कटर, ऑक्सीजन सिलेंडर और एलपीजी सिलेंडर लेकर आए थे। उन्होंने पूरी रात पुल के 80 फीट लंबी रेलिंग के एक-एक हिस्से को काटा। फिर लोहे को काट-काटकर टुकड़े किए और गाड़ी में भरकर अपने साथ ले गए। मामला सीएसईबी पुलिसचौकी क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक 15 आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया है, इसमें 5 आरोपी पकड़े गए हैं। इसी पुल से नगर निगम के वार्ड नंबर 17 के लोग शहर आते-जाते थे, पुल चोरी होने के बाद से इनकी आवाजाही बंद हो गई है।

वार्ड नंबर 17 ढोढ़ीपारा के पार्षद लक्ष्मण श्रीवास ने बताया कि नहर किनारे लोगों की आवाजाही के लिए लगाई गई 70 से 80 फीट लंबी लोहे की रेलिंग रातों-रात गायब हो गई। चोरों ने गैस कटर का इस्तेमाल कर इसे काटा, जिसके कुछ हिस्से नहर में भी गिरे मिले है। सुबह के वक्तजब लोग वहां से गुजरेतो चोरी की ग्घटना की जानकारी मिली।

पार्षद की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया मामला

कोरबा सीएसपी प्रतीक चतुर्वेदी ने बताया कि वार्ड पार्षद की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 303(2), 112(2), 317 (2) (4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

जांच के आधार पर कुल 15 आरोपियों की पहचान हुई। इनमें से 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने लोहे की रेलिंग/पुल को गैस कटर से काटकर चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से कटी हुई लोहे की रेलिंग बरामद की है।

ये हैं गिरफ्तार आरोपी

लोचन केवट (20), निवासी रामपुर, जिला कोरबा

जयसिंह राजपूत (23), निवासी रामपुर, जिला कोरबा

मोती प्रजापति (27), निवासी रामपुर, जिला कोरबा

सुमित साहू (19), निवासी रामपुर, जिला कोरबा

केशवपुरी गोस्वामी उर्फ पिच्चर (22), रामपुर, कोरबा

Radhakishan Sharma

राधाकिशन शर्मा: शिक्षा: बीएससी, एमए राजनीति शास्त्र व हिन्दी साहित्य में मास्टर डिग्री, वर्ष 1998 से देशबंधु से पत्रकारिता की शुरुआत। हरिभूमि व दैनिक भास्कर में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया। 2007 से जुलाई 2024 तक नईदुनिया में डिप्टी न्यूज एडिटर व सिटी चीफ के पद पर कार्य का लंबा अनुभव। 1 अगस्त 2024 से एनपीजी न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story