CG News: दो महिला अफसरों में भिड़ंत! परियोजना अधिकारी और डीपीओ ने एक-दूसरे पर लगाया ये गंभीर आरोप, जानिए क्या है पूरा मामला
CG News: छत्तीसगढ़ के एक जिले में दो महिला अफसरों के बीच घमासान हो रहा है। घूस मांगने का गंभीर आरोप लगा है तो वहीं सर्विस बुक कार्यालय में न होकर अधिकारी ने अपने घर में रख लिया है।

CG News: कोरबा। कोरबा की महिला जिला कार्यक्रम अधिकारी और कोरबा ग्रामीण की महिला परियोजना अधिकारी के बीच जमकर विवाद छिड़ गया है। 50 हजार रुपये घूस लेने का आरोप जिला कार्यक्रम अधिकारी पर लगा है, तो वहीं परियोजना अधिकारी पर लंबित अवकाश के मामलों को स्वीकृत करने दबाव बनाने तथा झूठी शिकायत करने का आरोप लगा है। अब दोनों ही मामलों में जिला प्रशासन या महिला बाल विकास विभाग के अफसरों के एक्शन का इंतजार किया जा रहा है।
मामला तब सामने आया, जब परियोजना अधिकारी ममता तुली ने महिला बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी रेणु प्रकाश और एक बाबू पर लंबित मामलों को निपटाने के लिए 50 हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगा दिया। अब जिला कार्यक्रम अधिकारी ने सफाई दी है कि छुट्टी के प्रकरणों को मंजूर करने के लिए दबाव बनाया जा रहा था और नहीं करने पर झूठी शिकायत की गई है। दूसरी ओर परिेयोजना अधिकारी शिकायत को सही बता रही हैं। शिकायत के बीच जिला कार्यक्रम अधिकारी ने दावा किया है कि केवल छुट्टी के लंबित प्रकरणों को स्वीकृत करने के लिए दबाव बनाया गया है। डीपीओ ने आधिकारिक रूप से लिखित बयान में कहा है कि परियोजना अधिकारी, कोरबा ग्रामीण ममता तुली द्वारा अपना पेडिंग प्रकरण निपटाने पर 50 हजार रुपये मांग के संबंध में आरोप लगाया गया है। ममता तुली द्वारा वर्ष 2022-23 के अपने लंबित अवकाश प्रकरण स्वीकृत कराने के लिए मुझ पर दबाव डाला गया। विभाग के परीक्षण में पाया गया कि तुली का सर्विस बुक, जो कि जिला कार्यालय में रहना चाहिए, उसे बिना मेरे जानकारी के अपने पास रखा गया। उक्त सर्विस बुक में अवकाश स्वीकृत हुए बिना सर्विस बुक में बाबू आलोक पाण्डेय, सहायक ग्रेड-01 से इन्द्राज कराकर मेरे समक्ष प्रस्तुत किया गया। परियोजना अधिकारी ने कहा- मेरे द्वारा अवकाश स्वीकृति की नस्ती का अवलोकन किया गया जिसमें संबंधित द्वारा बिना मेरे जानकारी के इन्द्राज होना पाया गया एवं नस्ती में कोई भी दस्तावेज नहीं पाए गए। साथ ही जो पत्र तुली द्वारा रखा गया है वे अहस्ताक्षरित हैं।
चेतावनी पत्र भी जारी
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने आगे कहा- इस कार्यालय के पत्र द्वारा ममता तुली, परियोजना अधिकारी, कोरबा ग्रामीण को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। कारण बताओ सूचना पत्र का जवाब कार्यालय परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना, कोरबा ग्रामीण के पत्र द्वारा प्रस्तुत किया गया। जवाब तथ्यात्मक प्रतीत नहीं होने पर पुन: इस कार्यालय से पत्र जारी कर पुन: कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर जवाब मांगा गया। परियोजना अधिकारी द्वारा जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया जिसके कारण इस कार्यालय से उन्हेंं चेतावनी पत्र प्रेषित किया गया।
प्रताड़ना से इनकार
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने आगे कहा- विगत 08 अक्टूबर 2025 को जिले के समस्त बाल विकास परियोजना की समीक्षा बैठक आहूत की गई, जिसमें मेरे द्वारा बाल विकास परियोजना कोरबा ग्रामीण के कार्यों की समीक्षा में उन्हें कार्य के प्रति जागरुक होने के हिदायत दी गई, विभागीय समीक्षा में ममता तुली द्वारा मुझे दबाव बनाया गया कि मेरा अवकाश स्वीकृत करें अन्यथा आपके विरुध्द शिकायत करुंगी। 09 अक्टूबर 2025 को मुझे जानकारी प्राप्त हुई की मेरे एवं लिपिक शिव शर्मा के विरुध्द कमीशन मांग की शिकायत की जा रही है। विभागीय समीक्षा बैठक में मेरे द्वारा व लिपिक द्वारा ममता तुली को किसी भी प्रकार का प्रताडऩा या कमीशन की मांग नहीं की गई है। उनके द्वारा की गई शिकायत निराधार एवं मुझे बदनाम करने के नीयत से किया जा रहा है।
