Begin typing your search above and press return to search.

CG News: मौसम विभाग की चेतावनी को हल्के में ना लें, CG में आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे पति-पत्नी की हुई मौत, एक महिला घायल

CG News: खेत में काम कर रहे पति-पत्नी पर आसमानी बिजली गिरने से दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। इलाज के दौरान घायल महिला की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

CG News: मौसम विभाग की चेतावनी को हल्के में ना लें, CG में आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे पति-पत्नी की हुई मौत, एक महिला घायल
X

CG News

By Radhakishan Sharma

CG News: महासमुंद। महासमुंद जिले के पिथौरा ब्लॉक के ग्राम मुडीपार में शनिवार दोपहर आकाशीय बिजली की चपेट में आकर खेत में काम कर रहे पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य महिला गंभीर रूप से झुलस गई है। घायल महिला को इलाज के लिए पिथौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मामला पिथौरा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार धान की बुवाई और अन्य कृषि कार्य इस समय चल रहा है। ग्राम मुडीपार निवासी राधेश्याम (उम्र लगभग 45 वर्ष) अपनी पत्नी रतना (उम्र लगभग 42 वर्ष) और गांव की ही सुखमोती नामक महिला के साथ खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान दोपहर के समय अचानक मौसम बदला और गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गई।

जैसे ही तीनों खेत में काम कर रहे थे, तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली सीधे उनके ऊपर गिर गई। बिजली की चपेट में आने से किसान राधेश्याम और उसकी पत्नी रतना की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही सुखमोती गंभीर रूप से झुलस गई।

ग्रामीणों ने बचाई जान-

घटना के बाद खेत के आसपास अन्य खेतों में मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत दौड़े और घायल सुखमोती को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पिथौरा ले गए। चिकित्सकों के अनुसार सुखमोती की हालत अभी गंभीर बनी हुई है।

प्रशासन मौके पर, मुआवजे की प्रक्रिया शुरू-

घटना की सूचना मिलते ही पिथौरा थाना पुलिस और राजस्व अमले ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। अधिकारियों ने मृतकों के परिजनों से संपर्क कर प्रारंभिक जानकारी ली और पंचनामा कार्रवाई पूरी की। प्रशासन ने राजस्व आपदा राहत मद से मुआवजा राशि स्वीकृत करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

गांव में पसरा मातम-

एक साथ दो लोगों की मौत से ग्राम मुडीपार में मातम पसरा हुआ है। ग्रामीणों के अनुसार, राधेश्याम और रतना दोनों बेहद मेहनती और मिलनसार थे। इस अप्रत्याशित हादसे ने पूरे गांव को झकझोर दिया है।

ऐसे बरतें सावधानी-

बारिश और गरज-चमक के समय खुले मैदान, खेत और पेड़ के नीचे न रहें।

मोबाइल फोन या धातु के उपकरणों का उपयोग न करें।

घर में हों तो सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को बंद कर दें

Next Story