CG News: खनिज माफियाओं पर अब 24 घंटे ड्रोन से होगी निगरानी, कंट्रोल रूम से अवैध उत्खनन व परिवहन पर रखेंगे नजर
CG News: खनिज माफियाओं के बढ़ते दबाव को खत्म करने के साथ ही कानूनी कार्रवाई को लेकर अब राज्य सरकार ने माइनिंग पर अब सीधे ड्रोन के जरिए निगरानी रखने का फैसला लिया है..

CG News: रायपुर। छत्तीसगढ़ में माइनिंग माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए राज्य सरकार ने नई योजना बनाई है। खदानों की अब 24 घंटे ड्रोन से निगरानी की जाएगी। छत्तीसगढ़ की खदानें ड्रोन की निगरानी में रहेगी। ड्रोन के जरिए अवैध उत्खनन और परिवहन पर प्रभावी तरीके से रोक लगाई जाएगी।
ड्रोन को खदानों के ऊपर तैनाती से पहले राज्य सरकार को जरुरी औपचारिकताओं को पूरा करना होगा। छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम CMDC के जरिए डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन DGCA के माध्यम से एजेंसियों से अनुबंध किया जाएगा। जिन एजेंसियों को अनुबंधित किया जाएगा, उसी एजेंसी के द्वारा ड्रोन के जरिए खदानों की निगरानी का काम किया जाएगा। अवैध उत्खनन और परिवहन की सूचना इसी के जरिए सीधे कंट्रोल रूम को दी जाएगी। कंट्रोल रूम द्वारा जिस जिले से इस तरह की शिकायत मिलेंगी, वहां के विभागीय अधिकारियों के अलावा जिला व पुलिस प्रशासन को भी इसकी सूचना दी जाएगी।
खनिज खदानों पर नजर रखने एवं निरीक्षण के लिए छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम द्वारा डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन DGCA के अंतर्गत संचालित एजेंसियों से ही अनुबंध किया जाएगा। जानकारी के अनुसार इसके लिए सीएमडीसी द्वारा निविदा जारी करने की तैयाारी भी की जा रही है।
हाई कोर्ट में पीआईएल पर हो रही सुनवाई
छत्तीसगढ़ की नदियों के संरक्षण व संवर्धन के अलावा अवैध उत्खनन पर प्रभावी रोक लगाने की मांग को लेकर दो जनहित याचिका दायर की गई है। दोनों जनहित याचिका पर डिवीजन बेंच में एकसाथ सुनवाई चल रही है। बीते दिनों सुनवाई के बाद डिवीजन बेंच ने राज्य स्तरीय कमेटी बनाने का निर्देश दिया है। जिसके जरिए नदियों के संरक्षण व संवर्धन के अलावा अवैध उत्खनन और परिवहन पर रोक लगाने की दिशा में काम किया जाना है।
