Begin typing your search above and press return to search.

CG News: कवर्धा में बड़ा बवाल, दुर्गा मूर्ति स्थापना को लेकर दो वर्गों के कार्यकताओं के बीच झड़प, कई लोग घायल, पंडाल को उखाड़ा गया

CG News: छत्तीसगढ़ के कवर्धा में बड़ा विवाद हो गया है। दुर्गा मूर्ति स्थापना को लेकर हिंदू संगठन और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकताओं के बीच झड़प हो गई है।

CG News: कवर्धा में बड़ा बवाल, दुर्गा मूर्ति स्थापना को लेकर दो वर्गों के कार्यकताओं के बीच झड़प, कई लोग घायल, पंडाल को उखाड़ा गया
X
By Sandeep Kumar

CG News: रायपुर। छत्तीसगढ़ के कवर्धा के कामठी गांव में दुर्गा मूर्ति स्थापना को लेकर बड़ा बवाल हो गया। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकताओं और हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों संगठनों के बीच हुये विवाद में हिंदू संगठन के कई कार्यतकर्ता घायल हो गये। विवाद की सूचना के बाद मौके पर पुलिस बल पहुंचा हुआ है। फिलहाल इलाके में तनाव का माहौल है।

दरअसल, ये पूरी घटना छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के कूकदूर थाना अंतर्गत कामठी गांव की है। गांव में हिंदू संगठन के द्वारा नवरात्र पर दूर्गा मूर्ति की स्थापना के लिए पंडाल लगाया गया था। आज दोपहर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पंडाल का विरोध करते हुये विवाद करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के बीच झड़प की नौबत आ गई। इस घटना में हिंदू संगठन के कई कार्यकर्ता घायल हो गये।

दोनों पक्षों के बीच विवाद की जानकारी के बाद जिला पुलिस मौके पर पहुंची है। तनाव बढ़ता देख अतिरिक्त पुलिस बल को भी गांव में बुलाया गया है। पूरे गांव में तनाव की स्थिति है। पुलिस दोनों पक्षों को शांत कराने में जुटी हुई है।

मालूम हो कि अगस्त में भी पंडरिया के कामठी गांव में मंदिर को लेकर विवाद हुआ था। गांव में हिंदू देवी-देवताओं की कई मूर्तियां स्थापति हैं। कुछ समय पहले बजरंगबली की मूर्ति को किसी ने नुकसान पहुंचाया था। इस बात को लेकर गांव में तनाव का माहौल हो गया था। विवाद बढ़ता देख जिले की पुलिस गांव में पहुंची और विवाद को शांत करवाया गया था।

मालूम हो कि कामठी गांव में बड़ी संख्या में आदिवासी लोग रहते हैं। गांव में एक प्राचीन मंदिर भी है। गांव के लोग इस मंदिर में पूजा अर्चना करते है। आदिवासी सामाज का मानना है कि इस मंदिर को उनके पूर्वजों ने बनाया है। इसलिए इस मंदिर पर उनका ही अधिकार है। इसी बात को लेकर गांव के दो पक्षों में लंबे समय से विवाद चल रहा है।

बार-बार विवाद भड़कने से गांव में तनाव है। प्रशासन समय रहते ठोस कदम नहीं उठाएगा तो आने वाले दिनों में बड़ा और गंभीर घटना हो सकती हैं।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story