Begin typing your search above and press return to search.

CG News: वीसी में अफसर की फिसली जुबान: कर्मचारी संघ का फूटा गुस्सा, चीफ सिकरेट्री को पत्र लिखकर इस तरह की मांग, देखें कर्मचारी संघ का पत्र

CG News: संचालक नगरीय प्रशासन विभाग ने 21 जनवरी को वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान प्रदेशभर के निकायों के अधिकारियों की मीटिंग ली थी। काम को लेकर उनकी जुबान इस कदर फिसली कि मामला राज्य सरकार के पास पहुंच गया है। नाराज कर्मचारी संघ ने अब संचालक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। चीफ सिकरेट्री काे लिखे पत्र में संघ ने कुछ इस तरह की मांग की है। जाहिर है संघ अगर अड़े रहा तो अफसर की परेशानी कुछ ज्यादा ही बढ़ने वाली है।

CG News: वीसी में अफसर की फिसली जुबान: कर्मचारी संघ का फूटा गुस्सा, चीफ सिकरेट्री को पत्र लिखकर इस तरह की मांग, देखें कर्मचारी संघ का पत्र
X
By Radhakishan Sharma

Karmchari Sangh Ka Chief Secretary Ko Patra: रायपुर। संचालक नगरीय प्रशासन विभाग ने 21 जनवरी को वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान प्रदेशभर के निकायों के अधिकारियों की मीटिंग ली थी। काम को लेकर उनकी जुबान इस कदर फिसली कि मामला राज्य सरकार के पास पहुंच गया है। नाराज कर्मचारी संघ ने अब संचालक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। चीफ सिकरेट्री काे लिखे पत्र में संघ ने कुछ इस तरह की मांग की है। जाहिर है संघ अगर अड़े रहा तो अफसर की परेशानी कुछ ज्यादा ही बढ़ने वाली है।

वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान संचालक नगरीय प्रशासन विभाग ने जिलेवार कामकाज की समीक्षा करनी शुरू की। जाहिर है वीसी में प्रदेशभर के नगरीय प्रशासन विभाग के ताल्लुक रखने वाले अधिकारी जुड़े हुए थे। सभी एक दूसरे की बातें सुन रहे थे। संचालक द्वारा दी जाने वाली हिदायतों व निर्देशों को भी सभी सुन रहे थे और अपने स्तर पर जवाब भी दे रहे थे। कामकाज के परफारमेंस को लेकर संचालक की नाराजगी इस कदर बढ़ी कि उनकी जुबान फिसल गई। या यूं कहें कि एक बार जब जुबान फिसली तो बस फिसलती ही चली गई। विभाग के मातहत अफसरों को जो मुंह में आया सुनाने लगे।

वीसी के दौरान विभागीय अधिकारी पद की गरिमा का ध्यान रखते हुए उनकी बातों को चुपचाप सुनते रहे। जैसे ही वीसी खत्म हुई, कर्मचारियों की लामबंदी भी इसी अंदाज में होने लगी। बात कर्मचारी संघ तक जा पहुंची। जरुरी बैठक के बाद कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने तय किया कि आगे चाहे जो हो, संचालक की बदजुबानी और दुर्व्यवहार की शिकायत राज्य शासन से करनी ही चाहिए। संघ के पदाधिकारियों की आपसी सहमति और निर्णय के बाद

राजेश सोनी प्रांतीय अध्यक्ष नवनियुक्त अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ (छ.ग.) छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय ने पत्र मुख्य सचिव को पत्र लिखकर संचालक नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा वीसी के दौरान मातहत अधिकारियों के साथ किए गए बदसुलूकी की जानकारी देते हुए संचालक के रवैये पर नाराजगी जताई है। राजेश सोनी ने मुख्य सचिव को पत्र में लिखा है, संचालक की अध्यक्षता में निकाय के विकास कार्य को लेकर 21 जनवरी 2026 को सभी संभागों अंतर्गत आने वाले नगरीय निकाय के आयुक्त एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारियों की बैठक ली गई।

उक्त बैठक में संचालक, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग रायपुर के द्वारा निकाय के अधिकारियों को नालायक, हरामखोर, बुडबक, चोर जैसे शब्दों का उपयोग किया गया है जो कि पद का दुरूपयोग है। संघ ऐसे अधिकारियों की घोर निंदा करता है। लोकतांत्रिक में रहते हुये कोई भी अधिकारी, कर्मचारी अमर्यादित शब्दों का उपयोग नहीं कर सकता, जिससे कि अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अंतरआत्मा को ठेस पहुंचे।

संचालक मांगे सार्वजनिक रूप से माफी,

कर्मचारी संघ के अध्यक्ष ने मुख्य सचिव को लिखे पत्र में वीसी के दौरान विभाग के अधिकारियों के साथ बदसुलूकी के लिए संचालक, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को सार्वजानिक रूप से मांफी मांगा जाना चाहिऐ। पत्र में यह भी लिखा है कि अगर माफी नहीं मांगते हैं तो उस स्थिति में संचालक के विरूद्ध अनुशासत्मक कार्यवाही की मांग की है। कर्मचारी संघ की नाराजगी सामने आने के बाद अब संचालक की परेशानी बढ़ने वाली है।








Radhakishan Sharma

राधाकिशन शर्मा: शिक्षा: बीएससी, एमए राजनीति शास्त्र व हिन्दी साहित्य में मास्टर डिग्री, वर्ष 1998 से देशबंधु से पत्रकारिता की शुरुआत। हरिभूमि व दैनिक भास्कर में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया। 2007 से जुलाई 2024 तक नईदुनिया में डिप्टी न्यूज एडिटर व सिटी चीफ के पद पर कार्य का लंबा अनुभव। 1 अगस्त 2024 से एनपीजी न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story