Begin typing your search above and press return to search.

CG News: बड़ी खबर: कानून-व्यवस्था की समीक्षा करने CM विष्णुदेव आज खुद पहुंच रहे PHQ, CM आज भी दिन भर मंत्रालय में

CG News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कल की तरह आज भी मंत्रालय में विभागीय कार्य के साथ अफसरों के साथ महत्वपूर्ण बैठकें करेंगे। मंत्रालय में दो विभागों की मीटिंग के बाद सीधे पीएचक्यू जाएंगे।

कानून-व्यवस्था की समीक्षा करने CM विष्णुदेव आज खुद पहुंच रहे PHQ
X

CG News

By Neha Yadav



CG News: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज सुबह 11 बजे मंत्रालय जाएंगे। 11.30 बजे से अफसरों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक करेंगे। सबसे पहले महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे। पहली बैठक एक बजे तक चलेगी।

इसके तुरंत बाद सीएम साय समाज कल्याण विभाग की मीटिंग लेंगे। चार बजे पुलिस मुख्यालय पहुंचेंगे। यहां पूरे दो घंटे पुलिस विभाग के आला अफसरों के साथ प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक लेंगे। आमतौर पर सीएम मंत्रालय में ही सभी विभागों की समीक्षा बैठक करते हैं। बहुत कम अवसर ऐसे आता है जब सीएम सीधे पीएचक्यू पहुंचकर आला अफसराें की मीटिंग लें। सीएम विष्णुदेव साय के पीएचक्यू में गृह विभाग की समीक्षा बैठक को लेकर अहम माना जा रहा है।

प्रदेश की कानून व्यवस्था सीएम की टाप प्रियारिटी पर है। खास बात ये कि सीएम पूरे दो घंटे पुलिस विभाग के आला अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे। लिहाजा पीएचक्यू की बैठक को काफी अहम माना जा रहा है।

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story