Begin typing your search above and press return to search.

CG News: कलेक्टर की माफी, कान पकड़वाने की घटना पर हुआ समझौता, फेडरेशन ने आंदोलन किया स्थगित

कर्मचारियों को कान पकड़वाने वाले कलेक्टर ने फेडरेशन के पदाधिकारियों से घटना के लिए खेद प्रकट करते हुए माफ़ी मांग ली है। कलेक्टर द्वारा दोबारा इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न्ही होने के आश्वासन के बाद फेडरेशन ने आंदोलन को स्थगित कर दिया है.

CG News: कलेक्टर की माफी, कान पकड़वाने की घटना पर हुआ समझौता, फेडरेशन ने आंदोलन किया स्थगित
X

CG News

By Radhakishan Sharma

CG News: रायपुर। कबीरधाम कलेक्टर गोपाल वर्मा द्वारा कर्मचारियों के साथ किए गए सार्वजनिक दुर्व्यवहार के विरोध में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने प्रदेश के समस्त जिलों में विरोध स्वरूप मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपते हुए अपनी आपत्ति दर्ज कराई। फेडरेशन ने सरकार से मांग की थी कि उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए उच्च स्तरीय जांच कराई जाए एवं संबंधित के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाए।

इस संबंध में कलेक्टर कबीरधाम ने फेडरेशन के जिला संयोजक प्रताप चंद्रवंशी एवं प्रतिनिधिमंडल के साथ सार्वजनिक रूप से चर्चा करते हुए फेडरेशन के प्रति अपनी बात स्पष्ट की तथा खेद प्रकट किया। कलेक्टर ने प्रतिनिधिमंडल को यह भी आश्वस्त किया कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होगी। फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा, जी.आर. चंद्रा, रोहित तिवारी एवं संजय सिंह ठाकुर ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह घोषणा की है कि चूंकि कलेक्टर द्वारा खेद व्यक्त कर लिया गया है, अतः इस प्रकरण के विरोध में प्रस्तावित आगामी चरण के आंदोलन को स्थगित किया जाता है।

इसलिए फूटा था फेडरेशन का गुस्सा-

कबीरधाम कलेक्टर गोपाल वर्मा ने पिछले दिनों कार्यालय खुलने के समय सरकारी कार्यालय और संस्थाओं का औचक निरीक्षण किया था। सुबह 10 बजे जिला पंचायत कार्यालय पहुंचे थे। यहां कार्यालय के मेन गेट पर कलेक्टर हाजिरी रजिस्टर लेकर खड़े हो गए और देर से आने वाले कर्मचारियों को गेट पर ही रोक दिया। कर्मचारियों को कान पड़कर माफी मंगवाई थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी के साथ वायरल हुआ था। कलेक्टर गोपाल वर्मा ने देर से कार्यालय पहुंचने वाले 42 कर्मचारियों को नोटिस भी जारी किया था।कर्मचारियों से कान पकड़वाने का वीडियो वायरल होते ही पूरे प्रदेश में कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया। वायरल वीडियो में कर्मचारी रेनकोट पहने बारिश से तरबतर दिखाई दे रहे है। इसे लेकर फेडरेशन ने कलेक्टर के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान कर दिया था।

Next Story