Begin typing your search above and press return to search.

CG News: जेल विभाग में छत्तीसगढ़ स्थापना रजत महोत्सव का शुभारंभ, जेल डीजी ने स्वयं किया रक्तदान

CG News: राज्य शासन के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ स्थापना की रजत जयंती का आयोजन की जा रहा है, जिसका शुभारंभ आज केन्द्रीय जेल रायुपर में रक्तदान शिविर के साथ हुआ.

CG News: जेल विभाग में छत्तीसगढ़ स्थापना रजत महोत्सव का शुभारंभ, जेल डीजी ने स्वयं किया रक्तदान
X
By Anjali Vaishnav

CG News: राज्य शासन के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ स्थापना की रजत जयंती का आयोजन की जा रहा है, इसी के तहत में जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं विभाग में 3 अक्टूबर से 10 अक्टूबर 2025 तक रजत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस महोत्सव का शुभारंभ आज केन्द्रीय जेल रायपुर में रक्तदान शिविर के साथ हुआ.

डीजी जेल हिमांशु गुप्ता का बयान

शिविर का शुभारंभ करते हुए डीजी जेल हिमांशु गुप्ता ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य की प्रगति में जेल विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है और प्रत्येक स्वस्थ्य व्यक्ति को वर्ष में कम से कम एक बार स्वेच्छा से रक्तदान करना चाहिए.

28 लोगों ने किया रक्त दान

इस अवसर पर जेल विभाग के महानिदेशक गुप्ता, केंद्रीय जेल रायपुर के जेल अधीक्षक योगेश सिंह क्षत्री सहित कुल 28 व्यक्तियों ने रक्तदान किया. इनमें 22 जेलकर्मी तथा 4 छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के जवान शामिल रहे.

रजत महोत्सव के अंतर्गत राज्य की सभी पाँच केंद्रीय जेलों—रायपुर, दुर्ग, जगदलपुर, बिलासपुर और अंबिकापुर में जेल में बंदियों द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई है. यहाँ आम नागरिक किफायती दरों पर उत्पाद खरीद सकेंगे. इसके अतिरिक्त रजत महोत्सव सप्ताह के दौरान प्रदेश की सभी 33 जेलों में रक्तदान शिविरों के साथ-साथ बंदियों के लिए विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

Next Story