CG news:जहरीली शराब से दो की मौत, SDOP के नेतृत्व में SP ने बनाई 8 सदस्यीय जांच टीम
CG News: जहरीली शराब से मौत के मामले में पुलिस अधीक्षक ने एसडीओपी के नेतृत्व में जांच हेतु 8 सदस्यीय टीम बनाई है। उनकी मदद के लिए आबकारी के भी दो कर्मियों को संलग्न किया गया है।

CG News: जांजगीर। जांजगीर जिले के बिर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करही में जहरीली शराब पीने से दो ग्रामीणों की मौत हो गई। मामले में आज नाराज ग्रामीणों ने बिर्रा चौक पर चक्काजाम कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। वही मामले में एसपी विजय पांडे ने आठ सदस्यीय जांच टीम बनाई है।
जांजगीर जिले के बिर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम करही में सोमवार की सुबह मनोज कश्यप 34 वर्ष हुआ सूरज यादव 30 वर्ष ने गांव में अवैध रूप से शराब दुकान चलाने वाले कोचिए से शराब खरीदी और पी थी। शराब पीने के बाद दोनों की तबीयत बिगड़ गई। तबीयत बिगड़ता देख परिजनों ने पहले उन्हें परसदा के निजी अस्पताल पहुंचाया फिर वहीं से सारंगढ़ लेकर गए। पर रास्ते में ही दोनों युवकों की मौत हो गई। डॉक्टरों ने अस्पताल पहुंचने पर उनकी मौत की पुष्टि की। प्रथम दृष्टया डॉक्टरों ने जहरीली शराब को मौत की वजह बताई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी नहीं मिल पाई है।
वहीं आज नाराज ग्रामीणों और परिजनों ने बिर्रा चौक पर चक्का जाम कर दिया। परिजनों का आरोप है कि गांव में हर तरह की अवैध शराब की बिक्री की जाती है। गांव में अवैध शराब की बिक्री करने वालों की करतूत से दोनों की जान गई। गांव के अवैध शराब दुकान संचालक से उन्होंने जिप्सी गोवा नाम की शराब ली थी। चक्काजाम के चलते सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई।
वहीं अधिकारियों ने मौके पर पहुंच जांच का आश्वासन ग्रामीणों और परिजनों को दिया। वही गांव वालों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए एसपी विजय पांडे ने एसडीओपी यदुमणी सिदार के नेतृत्व में 8 सदस्यीय जांच टीम का गठन किया है। इनके द्वारा मामले की विवेचना कर आरोपियों की पत्तासाजी और गिरफ्तारी की जाएगी। इनकी मदद के लिए आबकारी विभाग के एक उपनिरीक्षक और प्रधान आरक्षक को भी लगाया गया है।
ये करेंगे जाँच
1. निरीक्षक जयकुमार साहू थाना प्रभारी बिर्रा
2. निरीक्षक सावन सारथी रक्षित केन्द्र जांजगीर
3. उप निरी. कृष्णपाल सिंह थाना प्रभारी बम्हनीडीह
4. ASI मुकेश पाण्डेय थाना बिर्रा
5. सउनि. अरूण सिंह थाना चांपा
6. प्र.आर. गौतम पाण्डेय थाना बिर्रा
7. प्र.आर. शिवनंदन जलतारे थाना नवागढ़
8. आर. सनोहर जगत थाना बिर्रा
