CG News: जब जिले के एसपी झूमे...भागवत कथा के मौके पर भक्ति रस में डूबे पुलिस कप्तान जमकर थिरके, देखिये वीडियो
CG News: भागवत कथा के संगीत के असर से मुंगेली के एसपी भोजराम पटेल भी भक्तों संग थिरक पड़े। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर देखा जा रहा है।

CG News: रायपुर। उत्सवों और मंच पर डांस के दौरान पुलिस वालों के थिरकने के वीडियो तो खूब आते हैं, भक्ति संगीत में मगन होकर खाकी वर्दी धारी के थिरकने के दृश्य कम ही देखने को मिलते हैं। मुंगेली में ऐसा ही दृश्य देखने को मिला और एसपी के साथ भक्त भी खूब झूम कर नाचने लगे। मौका था श्रीमद्भागवत कथा का। इस कथा में कल ही केंद्रीय आवासन राज्य मंत्री तोखन साहू भी शामिल हुए हैं।
मंत्री ने वहां बैठ कर कथा का आनंद लिया। कथावाचक के भजन के दौरान श्रद्धालु भावविभोर होकर नाचने लगे थे। यह देख कर एसपी भोजराम पटेल खुद को रोक नहीं सके और भजन संगीत के धुन पर मगन होकर थिरकने लगे। उनके इस भावपूर्ण नृत्य को देख कर हर कोई भक्ति में डूब गया।
तालियों की गडग़ड़ाहट के बीच पटेल लगातार थिरकते रहे। उन्होंने माथे पर चंदन लगाया था और वर्दी में ही दिखे। कथा के बीच ही भजन संध्या का आयोजन किया गया था। शहीद पुलिस कर्मियों के सम्मान में पुलिस परिवार द्वारा इस कथा और भजन का आयोजन किया गया है।
नीचे देखें वीडियो...
