Begin typing your search above and press return to search.

CG News: कहीं जानलेवा साबित ना हो जाए फोर्टिफाइड राइस: ढाई करोड़ गरीबों के ऊपर गहराया संकट

CG News: कुपोषण और एनीमिया से सरकार की लड़ाई कहीं इस झंझट में ना फंस जाए। कुपोषण को दूर भगाने और एनीमिया पीड़ितों को राहत देने के लिए राज्य सरकार ने राशन दुकानों के जरिए फोर्टिफाइड राइस का वितरण शुरू किया है। विशेषज्ञों की मानें तो फोर्टिफाइड राइस थैलेसीमिया और सिकलसेल मरीजों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। फाेर्टिफाइड राइस बनाने वाले राइस मिलर्स की चालाकी देखिए चावल की बाेरी में महीन अक्षरों में चेतावनी लिखा हुआ है। और वह भी अंग्रेजी में।

CG News: कहीं जानलेवा साबित ना हो जाए फोर्टिफाइड राइस: ढाई करोड़ गरीबों के ऊपर गहराया संकट
X
By Radhakishan Sharma

CG News: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के राशन दुकानों के जरिए प्रदेश के ढाई करोड़ गरीबों को सुपोषित बनाने के लिए तकरीबन 25 लाख क्विंटल फोर्टिफाइड राइस का वितरण किया जाता है। इसके पीछे सरकार की मंशा है कि कुपोषित और एनीमिया पीड़त मरीजों को स्वस्थ्य रखना है। राज्य सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना पर अब खतरा मंडराने लगा है। विशेषज्ञ चिकित्सकों का कहना है कि फाेर्टिफाइड राइस को जरुरत के मुताबिक की खाना चाहिए। नहीं तो ये जानलेवा भी साबित हो सकता है। खासकर उनके लिए थैलेसीमिया और सिकलसेल से पीड़त हैं। अचरज की बात ये कि जिन लोगों को यह चावल राशन दुकानों के जरिए हर महीने दिया जा रहा है, दुकान संचालक भी कार्डधारकों को राइस और उसके सेवन के बारे में नहीं बता रहे हैं।

कुपोषण और एनीमिया से लड़ने के नाम पर राज्य सरकार फोर्टिफाइड राइस FRK बीपीएल राशन कार्डधारकों की थाली में परोस रही है। विशेषज्ञों की बात पर भरोसा करें तो यह राइस लाखों गरीबों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बन गया है। थैलेसीमिया और सिकलसेल जैसी बीमारी से ग्रसित लोगों के लिए यह तो जानलेवा भी हो सकता है। फोर्टिफाइड राइस की बोरी में अंग्रेजी के अक्षरों में आपूर्तिकर्ता मिलर्स ने चेतावनी लिख दी है, थैलेसीमिया के मरीज चिकित्सक की देखरेख में ही सेवन करे। सिकलसेल के मरीज फोर्टिफाइड राइस का सेवन ना करे।

एक सवाल यह भी

फोर्टिफाइड राइस सीधे राशन दुकानों में पहुंचाई जा रही है। दुकान संचालकों को चाहिए कि राइस के सेवन के बारे में कार्डधारकों को बताएं और जागरुक करे। यह तभी संभव है जब विभागीय अधिकारी इस दिशा में पहल करे। आलम ये कि शत-प्रतिशत राशन दुकानदारों को यह पता ही नहीं है कि फोर्टिफाइड राइस के क्या साइड इफैक्ट है और क्या फायदे।

आयरन का ज्यादा सेवन हो सकता है घातक

सिम्स के अधीक्षक डा लखन सिंह का कहना है कि आयरन का ज्यादा सेवन घातक हो सकता है। यह ब्रेन,किडनी और हार्ट को नुकसान पहुंचा सकता है। फोलिक एसिड और विटामीन बी 12 का सेवन ठीक है। आयरन का ज्यादा सेवन नुकसानदायक हो सकता है।

आयरन ओवरलोड की आशंका

विशेषज्ञ चिकित्सकों का कहना है कि फोर्टिफाइड राइस का सेवन थैलेसीमिया, सिकलसेल और आयरन स्टोरेज से जुड़ी बीमारियों के मरीजों के लिए सीधे खतरा है। इनके शरीर में आयरन पहले ही जमा होता है, ऐसे में फोर्टिफाइड राइस के सेवन से आयरन ओवरलोड होने की आशंका बनी रहती है। साइड इफैक्ट ये कि हार्ट फेलियर, लीवर सिरोसिस और हार्मोन सिस्टम पर गंभीर असर पड़ता है। गर्भवती महिलाओं के लिए गाइड लाइन जारी करना भी जरुरी है। छत्तीसगढ़ में तकरीबन 27 लाख हार्ट और डायबिटीक पेंसेट हैं। विशेषज्ञों की मानें तो आयरन की अधिकता इन मरीजों में बीमारियां और बढ़ा सकती है।

फैक्ट फाइल

2 करोड़ 47 लाख 2 हजार 69 बीपीएल कार्डधारकों के सदस्यों के लिए 25 लाख 14 हजार 742 क्विंटलफोर्टिफाइड राइस का आवंटन हर महीने किया जाता है। फोर्टिफाइड राइस में आयरन, फोलिक एसिड और विटामिन बी-12. मिलाए जाते हैं।

Next Story