Begin typing your search above and press return to search.

CG News: होटल के सुईट रूम में जुआ खेलते पकड़े गए जिला पंचायत सदस्य व रसूखदार, नकद और ताश की गड्डी बरामद

CG News: होटल के सुईट रुम में होटल मालिक का बेटा, जिला पंचायत सदस्य, ठेकेदार और उनका एक अन्य साथी जुआ खेल रहे थे। महिला आईपीएस ने रेड मारकर जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई की है।

CG News: होटल के सुईट रूम में जुआ खेलते पकड़े गए जिला पंचायत सदस्य व रसूखदार, नकद और ताश की गड्डी बरामद
X

CG News


By Radhakishan Sharma

Rajnandgaon राजनांदगांव। राजनांदगांव शहर के होटल मयूर में जुआ खेलते जिला पंचायत सदस्य, होटल मालिक के बेटे, ठेकेदार एवं अन्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रसूखदार जुआरी होटल के बंद कमरे में जुआ खेल रहे थे। मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस टीम ने छापामार कार्यवाही की है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

राजनांदगांव शहर के मध्य में होटल मयूर स्थित है। गुरुवार शाम को पुलिस के पास मुखबिर से सूचना मिली कि होटल मयूर के सुईट रूम में रसूखदार जुआरी जुआ रहे हैं। एसपी मोहित गर्ग के निर्देश पर आईपीएस वैशाली जैन ने एडिशनल एसपी राहुल शर्मा द्वारा गठित थाना कोतवाली,थाना बसंतपुर की संयुक्त टीम के साथ होटल में दबिश दी। आईपीएस के नेतृत्व में मारे गए छापे में राजनांदगांव के सुईट रुम में जुआरी ताश के पत्तों पर जुए का दांव लगा रहे थे। पुलिस ने चार जुआरियों को गिरफ्तार कर इनके पास से 17 हजार,670 रुपए नगद,52 ताश पत्ती तथा तीन नग मोबाइल जप्त किया है।

रसूखदार है जुआरी,महिला आईपीएस के सामने नहीं चली हेकड़ी-

पकड़े गए जुआरियों में कांग्रेस के जिला पंचायत सदस्य अगेश्वर देशमुख (47) पिता ऋषि राज देशमुख उम्र 47 साल निवासी सोमनी राजनंदगांव भी पकड़े गए हैं। वह पूर्व में राजनंदगांव ब्लॉक के जनपद उपाध्यक्ष भी रहे और वर्तमान में कांग्रेस के जिला पंचायत सदस्य हैं। इनके अलावा जिस होटल में जुआ खिलाया जा रहा था उस होटल के मालिक विनोद रायचा के बेटे 43 वर्षीय अक्षय रायचा निवासी सनसिटी राजनंदगांव, 66 वर्षीय ठेकेदार जगदीश प्रसाद पिता काशीराम प्रसाद निवासी गंज चौक राजनंदगांव, 64 वर्षीय अलख साहू पिता प्रेमसिंह साहू निवासी महामाया चौक बसंतपुर राजनंदगांव भी शामिल है। जुआरियों ने रेड पड़ने पर अपनी पहुंच दिखा कार्यवाही से बचने की कोशिश की पर महिला आईपीएस के सामने इनकी एक नहीं चली और सभी पर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा3(2) के तहत कार्यवाही की गई।

बता दे कि राजनांदगांव शहर के कुछ बड़े होटलों में लंबे समय से असमाजिक और संदिग्ध गतिविधियां चलने की शिकायतें लगातार सामने आती रही हैं। लंबे समय बाद पुलिस ने किसी होटल में छापा मार कर जुआ पकड़ा है। अब शहर के कई अन्य होटल भी पुलिस के निशाने पर आ गए हैं।


Radhakishan Sharma

राधाकिशन शर्मा: शिक्षा: बीएससी, एमए राजनीति शास्त्र व हिन्दी साहित्य में मास्टर डिग्री, वर्ष 1998 से देशबंधु से पत्रकारिता की शुरुआत। हरिभूमि व दैनिक भास्कर में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया। 2007 से जुलाई 2024 तक नईदुनिया में डिप्टी न्यूज एडिटर व सिटी चीफ के पद पर कार्य का लंबा अनुभव। 1 अगस्त 2024 से एनपीजी न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story