Begin typing your search above and press return to search.

CG NEWS: ज्ञापन देने पहुंचे ABVP नेताओं और SSP में भिडंत, SSP पर गाली– गलौज का लगा आरोप, वीडियो वायरल

CG News: बिलासपुर शहर में लगातार बढ़ रही चाकूबाजी की घटनाओं के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के पदाधिकारियों और कार्यकर्ता सोमवार को एसपी ऑफिस में ज्ञापन देने पहुंचे। आंदोलन के दौरान SSP रजनेश सिंह और छात्र नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। छात्र नेताओं का आरोप है कि SSP ने छात्रों को गाली दी और पुलिसकर्मियों ने छात्रों का मोबाइल छीन लिया। इससे गुस्साए छात्र धरने पर बैठ गए और करीब आधे घंटे तक नारेबाजी की। अंततः मोबाइल लौटा दिया गया, लेकिन SSP के के हाथों में ही ज्ञापन देने की मांग पर अड़े छात्रों ने SSP के वापस बाहर न आने पर पेड़ पर ज्ञापन चस्पा कर अपना विरोध दर्ज किया।

CG NEWS: ज्ञापन देने पहुंचे ABVP नेताओं और SSP में भिडंत, SSP पर गाली– गलौज का लगा आरोप, वीडियो वायरल
X
By Radhakishan Sharma

CG News: बिलासपुर। ABVP के बैनर तले छात्र नेता और कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए SSP ऑफिस पहुंचे। छात्रों का प्रतिनिधिमंडल SSP से मिलने अंदर बुलाया गया, लेकिन छात्र SSP के बाहर आकर बात करने की जिद पर अड़े रहे। SSP जैसे ही बाहर निकले, उन्होंने छात्रों की बात सुने बिना ही गुस्से में उन्हें अपशब्द कह डाला। हालांकि एबीवीपी के छात्र नेता भी पीछे नहीं हटे और SSP से बहस करते रहे। छात्र नेताओं ने SSP का वीडियो बनाना शुरू किया। तभी मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उनका मोबाइल छीन लिया और SSP अंदर लौट गए। विरोध और हंगामें के बाद मोबाइल वापस किया गया

इस पूरे प्रकरण के दौरान छात्र एसपी ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गए और जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी। करीब आधे घंटे तक चले हंगामे के बाद पुलिस अफसरों ने छात्रों का मोबाइल लौटा दिया। इस दौरान एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल, एडिशनल एसपी अनुज कुमार, सीएसपी रश्मित कौर, सीएसपी निमितेश सिंह समेत तीन थानेदार मौजूद रहे और छात्रों को समझाने की कोशिश करते रहे।

ABVP नेताओं का कहना था कि वे शहर में बढ़ती चाकूबाजी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए चार सूत्रीय मांगों के साथ SSP को ज्ञापन देने आए थे। इनमें संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने, चाकूबाजों पर तत्काल सख्त कार्रवाई करने, संदिग्धों की निगरानी के लिए विशेष टीम गठित करने और स्कूल-कॉलेज सहित संवेदनशील मोहल्लों में जागरूकता अभियान चलाने की मांग शामिल थी।

इस दौरान छात्रों के प्रतिनिधि मंडल को SSP के कैबिन में ज्ञापन देने बुलाया गया था पर वे SSP के बाहर आकर ज्ञापन लेने की मांग करने लगे। जिस पर SSP भड़क कर बाहर आए और छात्र नेताओं को फटकार लगाने लगे। जिस पर छात्र नेता भी उनसे बहस करने लगे। इस दौरान एक छात्र ने जब वीडियो बनाने की कोशिश की तब पुलिसकर्मी ने उससे मोबाइल लूट लिया और SSP भी वापस अपने कैबिन में चले गए। फिर विरोध प्रदर्शन करते हुए छात्र– छात्राएं SSP कार्यालय में ही धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे। तकरीबन आधे घंटे के विरोध प्रदर्शन के बाद विद्यार्थियों को उनका मोबाइल लौटाया गया।

SSP से मुलाकात न होने पर छात्रों ने कार्यालय की दिवार पर ज्ञापन चिपकाना चाहा पर मना करने छात्रों ने पेड़ पर ज्ञापन चस्पा कर विरोध दर्ज किया और वहां से लौट गए। इस बीच ABVP नेताओं ने SSP पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में SSP छात्रों को अपशब्द कहते हुए सुने जा रहे हैं, वहीं छात्र नेता भी SSP से हॉट टॉक करते और वीडियो बनाने की बात कहते नजर आ रहे हैं।


इस मामले में एसएसपी को ज्ञापन सौंपने छात्राएं भी पहुंची थी। उनका कहना था कि भविष्य में हममें से ही कोई कलेक्टर या एसपी बनेगा। और ऐसे विद्यार्थियों द्वारा जायज मांग करने जिले के पुलिस मुखिया तक आने पर उनके द्वारा अपनाया गया लहजा आपत्तिजनक है।

देखें वीडियो


Next Story