Begin typing your search above and press return to search.

CG News: गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कलेक्टर ने ली महत्वपूर्ण बैठक, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

CG News: प्रदेश में 18 दिसंबर को मनाई जाने वाली गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर इस वर्ष भी भव्य एवं विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

CG News: गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कलेक्टर ने ली महत्वपूर्ण बैठक, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
X
By Neha Yadav

CG News: बेमेतरा: प्रदेश में 18 दिसंबर को मनाई जाने वाली गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर इस वर्ष भी भव्य एवं विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसी कड़ी में सोमवार सुबह 10 बजे कलेक्टर रणबीर शर्मा ने नवागढ़ ब्लॉक के जनपद पंचायत सभागृह में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा, पंचायत स्तर पर तैयारियां, सुरक्षा व्यवस्था तथा आमजन की सुविधा को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक मे अपर कलेक्टर प्रकाश भारद्वाज सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि नवागढ़ में इस वर्ष राज्य स्तरीय गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम आयोजित किया जाना प्रस्तावित है, जिसके सफल एवं भव्य आयोजन के लिए सभी विभागों को अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन गंभीरता से करना होगा। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि आयोजन में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो और सभी श्रद्धालुओं को सुगम व सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराया जाए।

तीन दिवसीय कार्यक्रम 26, 27 और 28 दिसंबर को

कलेक्टर ने बताया कि नवागढ़ ब्लॉक में 26, 27 और 28 दिसंबर को तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होंगे। इन कार्यक्रमों में विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियाँ, आध्यात्मिक सभाएँ, सतनाम सेवा शिविर, जनजागरण कार्यक्रम तथा सामाजिक एकता पर आधारित विशेष आयोजन शामिल रहेंगे। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि केंद्रीय मंत्री के आगमन की संभावना है, जिसके मद्देनजर प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही हैं।कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को अवगत कराया कि इस राज्य स्तरीय आयोजन में 1 लाख से अधिक श्रद्धालु एवं अनुयायी नवागढ़ पहुंच सकते हैं। ऐसे में उनकी आवागमन व्यवस्था, पार्किंग, साफदृसफाई, पेयजल, स्वास्थ्य सुविधाएँ, विश्राम स्थल एवं मार्गदर्शन केंद्र जैसी व्यवस्थाओं को पूरी तत्परता के साथ सुनिश्चित करना अत्यंत आवश्यक है।

उन्होंने यह भी कहा कि भीड़ नियंत्रण एवं कानून-व्यवस्था की दृष्टि से किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। कार्यक्रम स्थल के पूरे क्षेत्र को सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील मानते हुए पुलिस, होमगार्ड एवं प्रशासनिक अधिकारियों की विशेष तैनाती की जाएगी।कार्यक्रम के सुचारू संचालन हेतु कलेक्टर ने निर्देश दिया कि 25 दिसंबर सुबह 8 बजे से मजिस्ट्रेट ड्यूटी लगाई जाए। सभी विभागों के अधिकारियों को अपने-अपने कार्यक्षेत्र में निरंतर निगरानी रखने और आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया। उन्होंने विशेष रूप से जनप्रतिनिधियों, हितग्राहियों और आम जनमानस के बैठने की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

पारदर्शिता और समन्वय प्राथमिकता

कलेक्टर रणबीर शर्मा ने कहा कि यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ की आस्था, समरसता और सामाजिक एकता का प्रतीक है। ऐसे में आयोजन पूर्ण पारदर्शिता, बेहतर समन्वय तथा समयबद्ध तैयारी के साथ होना चाहिए।

कलेक्टर ने जैतखाम परिसर पहुँच कर तैयारियों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

राज्य स्तरीय गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम की महत्वपूर्ण बैठक के उपरांत कलेक्टर जिला अधिकारियों के साथ सीधे जैतखाम स्थल पहुँचे। यहाँ आगामी प्रस्तावित पूजादृअर्चना, सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं श्रद्धालुओं के आगमन को ध्यान में रखते हुए उन्होंने पूरे परिसर का विस्तृत निरीक्षण किया। जैतखाम स्थल को कार्यक्रम का मुख्य केंद्र मानते हुए कलेक्टर ने सबसे पहले जगह-जगह की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की भीड़, सुरक्षा एवं व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पूरे परिसर को सुव्यवस्थित, स्वच्छ और सुरक्षित बनाया जाए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने देखा कि बड़े पैमाने पर श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए परिसर में व्यापक सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल की उपलब्धता, अस्थायी शेड, बैरिकेडिंग, पार्किंग स्थान और मार्गदर्शन केंद्र जैसी व्यवस्थाएँ अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने संबंधित सीएमओ को निर्देश दिए कि परिसर में लगातार सफाई हो, कचरा निपटान की विशेष व्यवस्था की जाए, पेयजल एवं शौचालयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, प्रकाश व्यवस्था समय से पहले पूर्ण की जाए, पूरे क्षेत्र में सुगम आवागमन के लिए पथों का समतलीकरण किया जाए। कलेक्टर ने विशेष रूप से कहा कि जैतखाम स्थल पर व्यवस्था त्रुटिरहित हो, क्योंकि यह गुरु घासीदास जयंती के प्रमुख पूजन कार्यक्रमों का केंद्र रहेगा।

हाई स्कूल प्रांगण में कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण, विभागों को दिए विस्तृत दिशा-निर्देश

जैतखाम परिसर निरीक्षण के उपरांत कलेक्टर रणबीर शर्मा राज्य स्तरीय गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर होने वाले मुख्य आयोजन स्थल हाई स्कूल प्रांगण पहुँचे। यहाँ उन्होंने कार्यक्रम के दौरान होने वाले मंचीय कार्यक्रम, सांस्कृतिक गतिविधियों और आमजन की बैठने की व्यवस्था को लेकर विस्तृत निरीक्षण किया।कलेक्टर ने सबसे पहले पूरे मैदान का जायजा लिया और विभिन्न विभागोंकृपीडब्ल्यूडी, पीएचई एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ स्थल पर ही चर्चा कर आवश्यक दिशादृनिर्देश प्रदान किए।निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कहा कि यह स्थान कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण होगा, इसलिए मंच की ऊँचाई, विस्तृत बैठने की व्यवस्था, स्टेज लाइटिंग, साउंड सिस्टम, अतिथिदृविश्राम कक्ष और दर्शक दीर्घा को सुरक्षित एवं मानक विन्यास के अनुसार तैयार किया जाए।

उन्होंने आनेदृजाने के सभी पैदल एवं वाहन मार्गों को सुरक्षित, स्पष्ट और व्यवस्थित बनाने पर जोर दिया। भीड़ के प्रबंधन, आपातकालीन निकासी मार्ग, बैरिकेडिंग और नियंत्रण कक्ष की स्थापना के लिए उन्होंने पीडब्ल्यूडी और राजस्व विभाग को समन्वय कर कार्य करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि तीन दिवसीय राज्य स्तरीय आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे, इसलिए लॉ एंड ऑर्डर को सर्वाेच्च प्राथमिकता के साथ बनाए रखना आवश्यक है। उन्होंने पुलिस विभाग तथा राजस्व अमले के बीच बेहतर तालमेल सुनिश्चित करने को कहा, ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो। इसके साथ ही उन्होंने मुख्य द्वार, पार्किंग स्थल, नियंत्रण कक्ष और स्वयंसेवक वाहिनी के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को उनकी भूमिकाएँ स्पष्ट करते हुए कहा कि हर व्यवस्था समय पर और मानक के अनुरूप हो।

पेयजल, स्वच्छता और चिकित्सा सुविधा भी रहे पूर्ण

कलेक्टर ने पीएचई विभाग को निर्देश दिया कि कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त पेयजल व्यवस्था, हैंडपंप/टैंकर, पाणीय स्टॉल और स्वच्छता सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएँ। इसके अलावा प्राथमिक उपचार केंद्र, एम्बुलेंस और मेडिकल टीम को भी सतर्क एवं उपलब्ध रहने के निर्देश दिए।

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story