Begin typing your search above and press return to search.

CG News: CG में आकाशीय बिजली का कहर, दो लोगों को दर्दनाक मौत, मृतकों में एक महिला भी शामिल

CG News: छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला है। अचानक गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक महिला सहित दो लोगों की ही मौत हो गई।

CG News: CG में आकाशीय बिजली का कहर, दो लोगों को दर्दनाक मौत, मृतकों में एक महिला भी शामिल
X
By Neha Yadav

CG News: गौरेला पेंड्रा मरवाही: छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला है। अचानक गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक महिला सहित दो लोगों की ही मौत हो गई। घटना के बाद गांव में मातम पसर गया और लोग दहशत में हैं।

जानकारी के मुताबिक़, घटना मरवाही थाना क्षेत्र के कोलबीरा सिलपहरी के बीच मालटोला की बताई जा रही है। मृतकों की पहचान अंडी गांव के रहने वाले कमलेश प्रजापति और अन्य महिला के रूप में हुई है। कमलेश प्रजापति कुछ मजदूरों को लेकर किसी काम के सिलसिले में गया हुआ था. सभी ट्रैक्टर से जा रहे थे. इसी बीच उसी मौसम का मिजाज अचनाक बदलने लगा. अचानक तेज गर्जन के साथ बारिश होने लगी.

बारिश से बचने के लिए जिससे बचने के लिए सभी लोग पेड़ के पास पहुंच गए. तभी आसमान से वज्रपात हुई. दो लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए. आकाशीय बिजली के चपेट में आने से कमलेश प्रजापति और एक महिला की मौत हो गई.

घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है. गांव में शोक का माहौल है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

रायपुर में हुई थी दो की मौत

बता दें, इन दिनों प्रदेश के कई जिलों में गरज, चमक के साथ रुक, रुक कर तेज बारिश हो रही है. इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से जान माल नुकसान होने की खबरें आती रहती है. बीते दिनों बिजली गिरने से राजधानी रायपुर में दो लगों की मौत हो गयी थी. आकाशीय बिजली गिरने से रायपुर के राजेंद्र नगर में 10वीं के छात्र प्रभात साहू और अभनपूर की किशोरी की मौत हो गई थी.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story