CG News: गणेश चतुर्थी के दिन गौ मांस काट रही थी युवती, वीडियो हुआ वायरल तो भड़के लोग, जमकर बरसाए गए लाठी डंडे, 4 युवक घायल
CG News: गणेश चतुर्थी के दिन युवती के गौ मांस काटते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वीडियो वायरल होने के बाद बवाल मच गया। वीडिया वायरल होते ही हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं और गौ सेवकों ने गांव में पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया। युवती के समर्थन में परिवार वाले और मोहल्ले वाले सामने आ गए। विवाद देखते ही देखते हिंसक हो गया। दोनों ओर से लाठी और डंडे चलने लगे। इस घटना में चार युवक बुरी तरह घायल हो गए हैं। पुलिस वबंडर फैलाने वाली युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

CG News
CG News: बिलासपुर। गणेश चतुर्थी जैसे पावन पर्व पर बिल्हा के डोड़कीभाठा ओड़िया मोहल्ले में गौ-मांस काटने का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया। स्थानीय युवकों और गौ-रक्षक दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध शुरू किया। युवकों के विरोध से लड़की का पक्ष लेने वाले लोग भड़क गए और लाठी-डंडों व धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हालात तनावपूर्ण होते देख पुलिस को अतिरिक्त बल तैनात करना पड़ा। मामला बिल्हा थाना क्षेत्र का है।
वीडियो वायरल-
गणेश चतुर्थी के दिन मोहल्ले की एक युवती गौ-मांस काट रही थी। उसी समय कुछ स्थानीय युवकों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो के वायरल होते ही इलाके में आक्रोश फैल गया। गौ-रक्षक दल के कार्यकर्ता और स्थानीय युवक मौके पर पहुंचे और विरोध-प्रदर्शन करने लगे। उनका कहना था कि त्योहार के दिन इस तरह का कृत्य भावनाओं को ठेस पहुंचाता है।
हमले में चार युवक गंभीर रूप से हो गए घायल-
विरोध प्रदर्शन के दौरान मोहल्ले के अन्य लोग भी सामने आ गए। उन्होंने गौ-रक्षकों के विरोध को चुनौती दी और दोनों पक्षों के बीच जमकर कहा-सुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मोहल्ले वालों ने लाठी-डंडे और हथियार लेकर गौ-रक्षकों पर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में चार युवक घायल हो गए। घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। चारों युवकों की हालत गंभीर बनी हुई है।
देर से पहुंची पुलिस, माहौल बिगड़ा-
स्थानीय गौ-रक्षकों का आरोप है कि उन्होंने इस मामले की जानकारी पहले ही पुलिस को दे दी थी, लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। जब विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और हमले शुरू हो गए, तब पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक स्थिति बिगड़ चुकी थी और बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो चुकी थी। माहौल तनावपूर्ण होने लगा और लोग आमने-सामने खड़े हो गए।
एसएसपी ने भेजा अतिरिक्त बल-
घटना की जानकारी मिलने पर एसएसपी रजनेश सिंह ने तत्काल सकरी, हिर्री और चकरभाठा थानों से अतिरिक्त पुलिस बल भेजने के निर्देश दिए। पुलिस अफसरों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और गौ-रक्षकों को समझाइश देकर शांत कराया। उन्हें थाने ले जाया गया ताकि माहौल और न बिगड़े। देर शाम जाकर हालात काबू में आए।
युवती हिरासत में, गौ-मांस का सैंपल जब्त-
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, विवाद के दौरान गौ-मांस को वहां से हटा दिया गया था, लेकिन पुलिस ने कुछ हिस्सा बरामद कर उसे सैंपल के तौर पर जब्त किया है। डीएसपी डीआर टंडन ने मीडिया को बताया कि गौ-रक्षकों की शिकायत पर युवती और अन्य आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
आरोपी पक्ष का तर्क-
दूसरी ओर, मोहल्ले वालों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने गाय की हत्या नहीं की थी। उनका दावा है कि गाय पहले से मरी हुई थी और मवेशी पालक ने उन्हें दिया था। वे केवल उसका मांस काट रहे थे, क्योंकि यही उनका पेशा है। उनके मुताबिक, स्थानीय युवकों ने जानबूझकर इस मुद्दे को बढ़ाया और बवाल खड़ा कर दिया।
