Begin typing your search above and press return to search.

CG News: फेसबुक लाइव में एसएसपी बोले, नशा युवाओं की बर्बादी का रास्ता, थोड़े सुख के लिए पूरी उम्र की सजा

CG News: फेसबुक लाइव में एसएसपी रजनेश सिंह ने युवाओं से संवाद करते हुए नशे के दुष्परिणाम बताएं। नशे के अलावा मोबाइल गेमिंग जैसी लतों को भी युवाओं के जीवन को संकट में डालने वाला एसएसपी रजनेश सिंह ने बताया। पिछले सात महीनों में 166 लोग नशे से संबंधित घटनाओं और हादसों में जान लोगों की जा चुकी है। जिसकी जानकारी एसएसपी ने दी।

CG News: फेसबुक लाइव में एसएसपी बोले, नशा युवाओं की बर्बादी का रास्ता, थोड़े सुख के लिए पूरी उम्र की सजा
X
By Radhakishan Sharma

CG News: फेसबुक लाइव में एसएसपी रजनेश सिंह ने युवाओं से संवाद करते हुए नशे के दुष्परिणाम बताएं। नशे के अलावा मोबाइल गेमिंग जैसी लतों को भी युवाओं के जीवन को संकट में डालने वाला एसएसपी रजनेश सिंह ने बताया। पिछले सात महीनों में 166 लोग नशे से संबंधित घटनाओं और हादसों में जान लोगों की जा चुकी है। जिसकी जानकारी एसएसपी ने दी।

बिलासपुर। नशे की चपेट में आकर युवा क्षणिक आनंद तो पा लेते हैं, लेकिन इसके परिणामस्वरूप वे अपनी पूरी जिंदगी की सजा खुद तय कर बैठते हैं। यह चेतावनी बिलासपुर एसएसपी रजनेश सिंह ने फेसबुक लाइव कार्यक्रम “चेतना विरुद्ध नशा” में दी। उन्होंने कहा कि समाज और परिवार दोनों की जिम्मेदारी है कि युवाओं को नशे से दूर रखा जाए। गुरुवार की शाम हुए इस संवाद में उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस ऑपरेशन प्रहार के तहत लगातार नशे और उससे जुड़े अपराधों पर नकेल कस रही है।

अपराध और कलह की जड़ नशा-

एसएसपी सिंह के अनुसार जिले में घटित अधिकांश अपराध, पारिवारिक विवाद और कानून-व्यवस्था की गड़बड़ियों का मूल कारण नशा ही है। उन्होंने कहा कि शराब से लेकर सिंथेटिक ड्रग्स और मोबाइल गेमिंग जैसी लतों ने युवाओं का जीवन संकट में डाल दिया है। हाल ही में फ्री फायर गेम के चंगुल में फंसे एक नाबालिग ने आत्महत्या कर ली, जिसने इस समस्या की गंभीरता को उजागर किया। पुलिस आंकड़ों के मुताबिक, पिछले सात महीनों में 166 लोग नशे से संबंधित घटनाओं और हादसों में जान गंवा चुके हैं।

बच्चों की काउंसिलिंग और सतर्कता जरूरी-

एसएसपी ने परिजनों और शिक्षकों से अपील की कि वे बच्चों पर बारीकी से नजर रखें, उनके व्यवहार को समझें और समय रहते उनकी काउंसिलिंग कराएं। जिला अस्पताल में संचालित ओएसटी सेंटर में नशे के आदी लोगों का मुफ्त और गोपनीय इलाज उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर प्रोफेशनल काउंसलरों की मदद अवश्य लें।

करोड़ों की अवैध संपत्ति जब्त, सप्लायरों पर शिकंजा-

एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने अब तक 6 से 7 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त की है, जो सीधे तौर पर नशे के धंधे से जुड़ी थी। जिले के 15 से 20 बड़े सप्लायरों पर कठोर कार्रवाई की गई है और आगे उनकी संपत्तियों की कुर्की भी की जाएगी। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि नशे के कारोबार में शामिल लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही जो लोग ऐसे नेटवर्क को संरक्षण देते हैं, वे भी पुलिस कार्रवाई के दायरे में आएंगे।

युवाओं को सकारात्मक लक्ष्य की ओर प्रेरित किया-

कार्यक्रम में एसएसपी ने युवाओं से कहा कि वे अपने जीवन का स्पष्ट लक्ष्य तय करें और नशे से दूरी बनाकर समाज व परिवार के लिए सहारा बनें। उन्होंने कहा कि जिले से ही कई युवा अफसर, इंजीनियर और डॉक्टर बनकर निकले हैं। हर युवक के भीतर वही क्षमता है, बस सही दिशा में कदम बढ़ाने की जरूरत है।

जनता से सीधा संवाद और गणेश उत्सव पर संदेश-

फेसबुक लाइव के दौरान आम लोगों ने ट्रैफिक नियमों, मॉडिफाइड साइलेंसर, फार्म हाउसों पर होने वाली अवैध पार्टियों और डीजे पर प्रतिबंध जैसे मुद्दे उठाए, जिनका एसएसपी ने सकारात्मक जवाब दिया। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं और सरपंचों की भूमिका की भी सराहना की।

गणेश उत्सव को लेकर एसएसपी ने समितियों से अपील की कि त्योहार शांति और सुरक्षा के साथ मनाया जाए। उन्होंने कहा कि जुलूसों और आयोजनों से जनता को असुविधा न हो। डीजे पर प्रतिबंध संबंधी हाईकोर्ट व शासन के आदेशों का सख्ती से पालन कराया जाएगा और उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई तय है।


Next Story