Begin typing your search above and press return to search.

CG News: इलेक्शन कमीशन का बड़ा एक्शन! MP के 15 और छत्तीसगढ़ के 9 राजनीतिक दलों का रजिस्ट्रेशन रद्द, अभी देखें पूरी लिस्ट

CG News: भारत निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दलों के लिए बड़ा एक्शन लिया है, निर्वाचन आयोग ने देश भर के लगभग 334 राजनीतिक दलों का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया है, रद्द किए गए राजनीतिक दलों के नाम में छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के भी राजनीतिक दलों के नाम शामिल हैं, आइए जानते हैं इनक राजनीतिक दलों के नाम और रजिस्ट्रेशन रद्द होने का कारण.

इलेक्शन कमीशन का बड़ा एक्शन! MP के 15 और छत्तीसगढ़ के 9 राजनीतिक दलों का रजिस्ट्रेशन रद्द, अभी देखें पूरी लिस्ट
X
By Anjali Vaishnav

CG News: भारत निर्वाचन आयोग ने देश भर में 334 पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया है. इनमें मध्यप्रदेश के 15 और छत्तीसगढ़ के 9 राजनीतिक दल भी शामिल हैं. यह कदम चुनावी प्रणाली को पारदर्शी और सक्रिय बनाने के लिए उठाया गया है, इन दलों ने 2019 से पिछले छह वर्षों में कोई चुनाव नहीं लड़ा था.

ये है वजह

दरअसल चुनाव आयोग के अनुसार, यह कार्रवाई उन दलों के खिलाफ की गई है जो निष्क्रिय हो चुके थे और चुनावी प्रक्रिया में भाग नहीं ले रहे थे. इन दलों को कर छूट जैसे लाभ मिल रहे थे, लेकिन चुनावी गतिविधियों में उनकी भागीदारी न होने के कारण आयोग ने उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया.

बता दें कि चुनाव आयोग ने इसके लिए एक व्यापक अभियान चलाया था, जिसके तहत इन दलों की पहचान की गई. आयोग का कहना है कि यह निर्णय राजनीतिक व्यवस्था को स्वच्छ और सक्रिय रखने के उद्देश्य से लिया गया है, ताकि केवल गंभीर और सक्रिय दल ही चुनावी प्रक्रिया का हिस्सा बनें.

मध्यप्रदेश के इन राजनीतिक दलों का नाम शामिल

मध्यप्रदेश के रजिस्ट्रेशन रद्द करने वाली पार्टियों की लिस्ट में भारतीय जनता भीम पार्टी, स्वर्ण समाज पार्टी, राष्ट्र वाहिनी पार्टी, लोकतांत्रित सरकार पार्टी, क्रांतिकारी किसान सेना, किसान मजदूर प्रज्ञा पार्टी, जन न्याय दल, जनता विकास पार्टी, जय मानवता पार्टी, गोंडवाना मुक्ति पार्टी, गोंडवाना कांग्रेस पार्टी, भारतीय सत्य संघर्ष पार्टी, भारतीय जन जागरूक पार्टी, भारतीय ग्रामीण समाज पार्टी के नाम शामिल हैं.

छत्तीसगढ़ के इन राजनीतिक दलों का नाम शामिल

वहीं छत्तीसगढ़ के छत्तीसगढ़ एकता पार्टी, छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा, छत्तीसगढ़ समाजवादी पार्टी, छत्तीसगढ़ संयुक्त जातीय पार्टी, छत्तीसगढ़ विकास पार्टी, पृथक बस्तर राज्य पार्टी, राष्ट्रीय आदिवासी बहुजन पार्टी, राष्ट्रीय मानव एकता पार्टी, राष्ट्रीय समाजवादी स्वाभिमान मंच का नाम शामिल है.

30 दिनों का है समय

अब इन दलों के पास 30 दिनों के भीतर अपील करने का विकल्प है. हालांकि, यह कदम देश में सक्रिय राजनीतिक दलों की संख्या को काफी कम कर देगा, जिससे चुनावी प्रक्रिया में सक्रिय दल ही हिस्सा ले सकेंगे. वर्तमान में, देश में 6 राष्ट्रीय और 67 क्षेत्रीय दल ही चुनावी प्रक्रिया का हिस्सा बने रहेंगे.

देखें रजिस्टर्ड पार्टियों की लिस्ट


Next Story