Begin typing your search above and press return to search.

CG News: बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट आगजनी कांड, एक साल से फरार तीन आरोपी गिरफ्तार, अब तक 194 की हो चुकी है गिरफ्तारी

बलौदाबाजर–भाटापारा जिले में कलेक्ट्रेट कार्यालय में तोड़फोड़ और आगजनी में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना के बाद साल भर से भी अधिक समय से आरोपी अपना पता,ठिकाना बदलते हुए छुपे हुए थे। पुख्ता सूचना और तकनीकी जानकारी के आधार पर गिरफ्तार किया है। मामले में अब तक कुल 194 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

CG News: बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट आगजनी कांड, एक साल से फरार तीन आरोपी गिरफ्तार, अब तक 194 की हो चुकी है गिरफ्तारी
X

CG News

By Radhakishan Sharma

बलौदाबाजार। पिछले साल 10 जून को बलौदा बाजार– भाटापारा में कलेक्ट्रेट में आगजनी और तोड़फोड़ करने में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी वर्ष भर बाद फिर से शुरू हो चुकी है। कल और आज मिलाकर तीन नए आरोपियों के गिरफ्तारी हुई है। कल दो और आरोपियों की गिरफ्तारी की गई थी वहीं आज फिर से एक फरार आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। अन्य फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

बीते वर्ष 10 जून को बलौदाबाजार में भीड़ ने आगजनी और तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया था। मामले में सिटी कोतवाली थाने में 14 अपराध विभिन्न धाराओं के अंतर्गत दर्ज किए गए थे। घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी भी लगातार जारी है। घटना के संबंध में प्राप्त वीडियो फुटेज, सीसीटीवी फुटेज विभिन्न माध्यमों से प्राप्त फोटो एवं वीडियो,गवाहों से पूछताछ के आधार पर बलौदाबाजार आगजनी एवं तोड़फोड़ की घटना में शामिल आरोपियों की पहचान कार्यवाही लगातार जारी है।

आरोपियों के छिपने के संभावित ठिकानों पर पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है। इसके अलावा साइबर सेल की टेक्निकल टीम द्वारा भी फरार आरोपियों के संबंध में लगातार पतासाजी की जा रही है। एसपी भावना गुप्ता ने यहां पदस्थ होने के साथ ही घटना में शामिल आरोपी जो अब तक गिरफ्तार नहीं हुए है उनकी पहचान कर गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। जिस पर थाना सिटी कोतवाली और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने कलेक्ट्रेट में तोड़फोड़ और आगजनी में शामिल दो फरार आरोपियों को कल गिरफ्तार किया था। कल गिरफ्तार आरोपियों में सुहेला थाना क्षेत्र के कुथरौद गांव में रहने वाले 46 वर्षीय रेमन अनंत और खरोरा थाना क्षेत्र के बरडीह गांव में रहने वाला 35 वर्षीय सुशील जांगड़े शामिल है।

आगजनी और तोड़फोड़ की घटना में शामिल मुंगेली जिले के पथरिया थाना क्षेत्र के ग्राम खैरझिटी निवासी 25 वर्षीय नोबिल नवरंग को गिरफ्तार किया गया है। बता दे तीनों गिरफ्तार आरोपी घटना दिनांक से फरार थे और गिरफ्तारी के डर से लगातार अपना पता ठिकाना बदल रहे थे। पुलिस टीम द्वारा भी उक्त आरोपियों के गतिविधियों पर द्वारा लगातार निगरानी की जा रही थी। साइबर टीम ने लोकेशन ट्रेस कर और पुख्ता सूचना के आधार पर दो दिनों में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी में सफलता पाई है। इस केस में अब तक कुल 194 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

Next Story