CG News: ईद मिलादुन्नबी पर सख्त इंतजाम, जिले में बढ़ाई गई सुरक्षा, 250 पुलिस बल तैनात, असामाजिक तत्वों पर रहेगी नजर
CG News: आज देशभर मे ईद मिलादुन्नबी का पर्व मनाया जा रहा है. जगह जगह पर जुलूस निकाले जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ में भी धुमधाम से ईद मिलादुन्नबी मनाया जा रहा है.

CG News: दुर्ग: आज देशभर मे ईद मिलादुन्नबी का पर्व मनाया जा रहा है. जगह जगह पर जुलूस निकाले जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ में भी धुमधाम से ईद मिलादुन्नबी मनाया जा रहा है. विधि-व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है.
दुर्ग में ईद मिलादुन्नबी के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त किए हैं. ईद मिलादुन्नबी पर्व के अवसर पर जिले के विभिन्न इलाकों में मुस्लिम समुदाय द्वारा रैली और जुलुस निकाला जाएगा. देर शाम ऐसे में दुर्ग पुलिस जवान व पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है. जो असामाजिक तत्वों पर नजर रखेगी.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग विजय अग्रवाल (भापुसे) ने ईद-मिलाद-उन-नबी का पर्व शांति पूर्वक संपन्न कराये जाने के लिए 12 राजपत्रित अधिकारी, 36 निरीक्षक एवं उपनिरीक्षक के साथ 250 पुलिस बल तैनात किया गए हैं.
पुलिस की टीम लगातार पेट्रोलिंग करेगी और भीड़ और जुलूस पर नजर रखेंगी. ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे. कोई हुड़दंग मचाता है या शांति भंग उसपर कार्रवाई होगी.
