Durg Suicide News: ब्लेड से खुद का गला काटकर युवक ने दी जान, बाथरूम में मिली लाश, रिश्ते नहीं आने से डिप्रेशन में था
Durg Suicide News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक युवक ने ब्लेड से खुद का गला काटकर आत्महत्या (Durg Suicide News) कर ली. उसकी लाश घर के बाथरूम से मिली है.

Durg Suicide News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक युवक ने ब्लेड से खुद का गला काटकर आत्महत्या (Durg Suicide News) कर ली. उसकी लाश घर के बाथरूम से मिली है.
ब्लेड से गला युवक काटकर युवक ने दी जान
मामला नंदिनी थाना क्षेत्र का है. मृतक युवक की पहचान वार्ड क्रमांक-2 अहिवारा निवासी भूपेंद्र कुमार सेन (30) के रूप में हुई है. भूपेंद्र कुमार सेन किराना दुकान चलाता था. अपने माता-पिता एवं दो भाइयों के साथ रहता था. वह अविवाहित था. शुक्रवार की सुबह 8 बजे के भूपेंद्र ने सूसाइड कर लिया. उसने ब्लेड से खुद का गला काटकर खुद की जान देदी. उसकी लाश घर के बाथरूम मिली है.
बाथरूम में मिली लाश
काफी देर तक भूपेंद्र जब बाथरूम से बाहर नहीं आया. परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई. जब उन्होंने बाथरूम का दरवाजा खोलकर देखा. वहां भूपेंद्र की लाश खून से सनी हुई मिल और उसके हाथ में ब्लेड था. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
शादी नहीं होने से परेशान था
पूछताछ करने पर पता चला वह शादी नहीं होने से परेशान था. कुछ महीने पहले भूपेंद्र की सगाई टूट गई थी. सगाई टूटने के बाद से उसके लिए रिश्ता नहीं आ रहा था. जिस वजह से तनाव में रहने लगा था. पिछले कुछ दिनों से चुपचाप रहने लगा था. माना जा रहा इसी वजह से जान दी है. हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है. आगे की जांच के बाद ही सही कारण स्पष्ट हो पायेगा.
